8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS : कांग्रेस विधायक व पत्नी को 2-2 साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी लगा

गलत तरीके से प्लॉट बेचने के मामले में ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा...  

2 min read
Google source verification
congress_mla_ajab_singh.jpg

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर है। स्पेशल कोर्ट में मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक विधायक को दो साल की कठोर सजा सुनाई है। कोर्ट ने विधायक के साथ उनकी पत्नी व एक अन्य सहयोगी को भी इस मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें भी दो-दो साल की सजा सुनाते हुए तीनों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मामला एक प्लॉट को गलत तरीके से बेचे जाने का है जिसे लेकर कोर्ट ने विधायक व उनकी पत्नी समेत 3 लोगों को दोषी करार दिया है।

कांग्रेस विधायक को 2 साल की सजा
ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह, उनकी पत्नी शीला और सहयोगी कृष्ण गोपाल चौरसिया को 2-2 साल का कठोर कारावास और 10-10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। विशेष कोर्ट सुशील कुमार जोशी ने आईपीसी की धारा 420 और 120 बी में ये सजा सुनाई। बता दें कि कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह व उनके चार अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ एक प्लॉट को गलत तरीके से बेचे जाने की शिकायत एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने शहर के महाराजपुरा थाने में दर्ज कराई थी और विधायक सहित अन्य पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- 29 दिन तड़पने के बाद हारी जिंदगी, देवर ने पेट्रोल डालकर लगाई थी आग, जानिए पूरा मामला

यह है पूरा मामला
विधायक अजब सिंह कुशवाह उनकी पत्नी शीला व सहयोगी कृष्ण गोपाल चौरसिया के खिलाफ महाराजपुरा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि विधायक व उनके रिश्तेदारों ने विक्रमपुर में प्लॉट काटे थे। उसने कई प्लाट बिकवाए थे लेकिन विधायक व अन्य ने पैसा लेकर रजिस्ट्री तो कर दी, लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं दिया था। जिसके कारण प्लॉट खरीदने वाल लोगों ने ब्रोकर पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था। इसी दौरान फरियादी पी.एल. शाक्य द्वारा जब विधायक अजब सिंह कुशवाह सहित अन्य आरोपीगण से प्लॉट किसी और को बेचने के कारण अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपीगण ने उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उक्त शिकायती आवेदन पर से थाना महाराजपुरा ने आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 234/14 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की थी।

यह भी पढ़ें- 'मामा किसी को नहीं छोड़ेगा', सीएम शिवराज सिंह ने मंच से 4 अफसरों को किया सस्पेंड, देखें वीडियो