8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस अलर्ट: रेलवे स्टेशन पर तैनात होगी डॉक्टरों की टीम, निजी अस्पतालों पर भी रहेगी नजर

इस अवसर पर डीआरडीई और आइएमए के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संभागायुक्त, एडीजी और कलेक्टर ने बचाव के लिए कई सुझाव दिए और होली पर लोग क्या सावधानी रखें, इसका प्रचार करने को कहा  

2 min read
Google source verification
कोरोना वायरस अलर्ट: रेलवे स्टेशन पर तैनात होगी डॉक्टरों की टीम, निजी अस्पतालों पर भी रहेगी नजर

कोरोना वायरस अलर्ट: रेलवे स्टेशन पर तैनात होगी डॉक्टरों की टीम, निजी अस्पतालों पर भी रहेगी नजर

ग्वालियर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात रहने के साथ अब विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर भी डॉक्टरों की टीम तैनात होगी। अभी शताब्दी एक्सप्रेस और गतिमान के समय टीम यात्रियों पर नजर रखेगी। साथ ही निजी अस्पतालों पर निगरानी के लिए संचालकों के साथ जल्द बैठक कर उन्हें कोरोना वायरस के मरीज के इलाज करने के संबंध में जानकारी देने के साथ प्रत्येक मरीज की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए जाएंगे। बुधवार को कोरोना वायरस के संबंध में बाल भवन में हुई कार्यशाला में यह जानकारी सीएमएचओं डॉ.एसके वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में अलग से वार्ड भी बनाए गए हैं। इस अवसर पर डीआरडीई और आइएमए के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संभागायुक्त, एडीजी और कलेक्टर ने बचाव के लिए कई सुझाव दिए और होली पर लोग क्या सावधानी रखें, इसका प्रचार करने को कहा।

टास्क फोर्स का हो गठन: ओझा
संभागीय आयुक्त एमबी ओझा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानियों पर सतत निगरानी रखने की आवश्यकता है। इसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन भी किया जाए। जिसमें वायुसेना, रेलवे, पुलिस, आर्मी, मेडिकल क्षेत्र के चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारियों को रखा जाए। टास्क फोर्स समिति की बैठक भी 15- 15 दिन में की जाए। आमजनों में जन जागृति लाने का कार्य किया जाए।

रेलवे स्टेशन पर कराएं जांच: एडीजी
एडीजी राजाबाबू सिंह ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी यात्रियों पर सतत निगरानी रखना आवश्यक है। इसके लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर सेंटर स्थापित कर चिकित्सा विभाग के माध्यम से आवश्यक जांच की व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि विभिन्न सिनेमाघरों के साथ अन्य प्रचार माध्यमों से भी कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या सावधानी आवश्यक हैं, इसका प्रचार-प्रसार किया जाए।

प्रचार कर बताएं होली पर कैसे बचें: कलेक्टर
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चिकित्सकों को भी इसके लिए ट्रेनिंग दी गई है। जिले में जीआर मेडिकल कॉलेज, जयारोग्य चिकित्सालय, जिला अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। शहर के बाहरी क्षेत्र में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटरों में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जाएंगे। होली का त्योहार आमजन पूर्ण उल्लास के साथ मनाएं, इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या सावधानियां आवश्यक हैं, इसका प्रचार-प्रसार स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कराया जाए।

यह रहे मौजूद
कार्यशाला में संभागीय आयुक्त एमबी ओझा, एडीजी राजाबाबू सिंह, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एडीएम किशोर कान्याल सहित डीआरडीई, आइएमए, सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


ओपीडी में 165 बच्चे पहुंचे
मौसम बदलने बीमारियां फैल रही हैं, इससे जेएएच की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बच्चे सबसे ज्यादा सर्दी जुकाम से पीडि़त होकर आ रहे हैं। बुधवार को जेएएच की ओपीडी में 3049 मरीज पहुंचे, इनमें 165 बच्चे सर्दी खांसी से पीडि़त थे।