
ग्वालियर. अगर आप बाजार में सब्जी, किराना अथवा अन्य कोई सामान खरीदने जा रहे हैं और आप घर से थेला ले जाना भूल गए है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि नगर निगम शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चार स्थानों पर थैले का स्टॉल लगाने जा रहा है। इसकी शुरुआत बैजाताल से की जा रही है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के थ्रीआर मार्ट के तहत बैजाताल पर 10 महिलाओं द्वारा सिलाई मशीन के माध्यम से थैले को बनाकर तैयार किया जा रहा है। इन थैलों को महाराज बाड़ा, हजीरा और सदर बाजार मुरार क्षेत्र में भेजा जाएगा। जहां लगाए जा रहे स्टॉल से आमजन 10 रुपए देकर कपड़े के थैले को आसानी से खरीद सकेंगे। अभी 10 महिलाओं द्वारा करीब 12 हजार थैले बनाकर तैयार किए जा चुके हैं।
कपड़े के थैले के स्टॉल लगाए जाएंगे
शहर को प्लास्टिक और डिस्पोजल से मुक्त बनाने के लिए थ्रीआर मार्ट के तहत चार स्थानों पर कपड़े के थैले के स्टॉल लगाए जाएंगे। यहां सफलता मिलने के बाद अन्य स्थानों पर भी स्टॉल लगाने का कार्य किया जाएगा।
किशोर कान्याल आयुक्त नगर निगम
सफलता के बाद अन्य जगह लगाए जाएंगे स्टॉल
शहर के चार स्थान महाराज बाड़ा, हजीरा, मुरार और बैजाताल पर थैले के स्टॉल लगने से आमजन आसानी से कपड़े के बने हुए थैले खरीद सकेंगे। यह स्टॉल निगम खुद व जनभागीदारी के माध्यम से लगा रहा है। थैले से जहां शहर में पॉलीथिन, डिस्पोजल कम होने के साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। यदि इन चार स्थानों पर कपड़े के थेले को अच्छी सफलता मिलती है तो अन्य स्थानों पर भी थैले के स्टॉल लगाए जाएंगे, इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है।
बैजाताल सेंटर से ही तैयार किए जाएंगे थैले
नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर मिनी अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के थ्रीआर मार्ट के तहत बैजाताल पर अभी 10 महिलाओं द्वारा कपड़े के करीब 10 से 12 हजार थैले बनाकर तैयार किए जा चुके हैं। जल्द ही यहां पर 35 से 40 महिलाओं द्वारा कपड़े के थैले बनाकर आमजन को 10 रुपए में उपलब्ध कराए जाएंगे। कपड़े से थैले बनाने का कार्य बैजाताल पर बनाए गए सेंटर पर ही किया जाएगा। यहां से बने हुए थैले महाराज बाड़ा, हजीरा व मुरार क्षेत्र में भेजे जाएंगे।
Published on:
04 Jan 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
