13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर-मुरैना में मिला एक-एक कोरोना पॉजिटिव,शहर में हड़कंप,मोहल्ले के सभी रास्ते किए सील

मध्यप्रदेश में 24 सौ के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

2 min read
Google source verification
covid-19 live updates : two people found of coronavirus positive today

ग्वालियर-मुरैना में मिला एक-एक कोरोना पॉजिटिव,शहर में हड़कंप,मोहल्ले के सभी रास्ते किए सील

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2400 के पार हो गई है। साथ ही एक सैकड़ा से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी कड़ी में ग्वालियर और मुरैना में गुरुवार को एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। जिससे शहर व चंबल में खलबली मच गई। आनन-फानन में प्रशासन ने तुंरत ही दोनों मरीजों के आसपास के एरिया को तुंरत ही सील करवाया। साथ ही और अधिक सख्ती से पालन करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

कोरोना पॉजिटिव निकला शमशीर
एनएमयू शमशीर निवासी सिल्वर एस्टेट फ्लाइट नंबर 425 किसी कंपनी में एचआर मैनेजर हैं। करीब 4 महीने पहले पिता का ऑपरेशन कराने वह दिल्ली गए थे, वहां से लखनऊ और कानपुर भी गए। बुधवार को जब वह वापस ग्वालियर लौटे तो उन्हें सिल्वर एस्टेट के खेत पर सिक्योरिटी ने रोक लिया शमशीर ने अंदर आने की जिद की इस मसले पर बिना के दरवाजे पर काफी बहस भी हुई। इस दौरान मल्टी में रहने वालों ने साफ कह दिया कि बिना जांच के शमशीर को अंदर नहीं आने दिया जाएगा तो बाद में प्रशासन ने उन्हें सत्कार गेस्ट हाउस में उन्हें क्वॉरेंटाइन कराया गया। जिसके बाद आज शाम को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इससे पहले ग्वालियर में 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिनमें से छह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि दो का अभी इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से पूरे गली मोहल्ले व बाजार को सेनेटाइजर भी किया जा रहा है।

मुरैना में महिला मिली कोरोनो पॉजिटिव
मुरैना जिले में गुरुवार को कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। यहां एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। वह अपने पति एवं ड्राइवर के साथ आगरा से दो दिन पहले ही मुरैना आई थी। वह शहर के वार्ड 19 स्लामपुरा इलाके की रहने वाली है। प्रशासन ने जहां महिला का घर था उस वार्ड को सील कर दिया है। साथ ही महिला के कॉन्टेक्ट में आए सभी लोगों सूची बनाई जा रही है। महिला के साथ ही करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को जिला अस्पताल के आइसुलेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। मुरैना जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। वहीं जिले के लोगों में दहशत बनी हुई है।