पॉजीटिव होने पर होम आइसोलेशन में रहें, सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट व अन्य उपकरण तैयार रखने के निर्देश
ग्वालियर . कोविड के नए वायरस Omicron BF-7 के विश्व स्तर पर बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्वालियर में जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है। इसमें ग्वालियर जिले में आम लोगों की सेहत और सुरक्षा को देखते हुए भीड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करने, लक्षण दिखने पर जांच कराने के साथ ही पॉजिटिव होने पर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट एवं आवश्यक उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिए।
गुरुवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के आधार पर यह एडवायजरी जारी की है। इसके अलावा अस्पतालो में सभी जरूरी तैयारियो के संबंध में निगमायुक्त किशोर कन्याल, स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर, सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम व जेएएच के अधीक्षक डॉ आरके एस. धाकड से चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर कलेक्टर एचवी शर्मा को बीते वर्ष की तरह संबंधित प्रभारी अधिकारियों को ड्यूटी आदेश जारी करने के साथ आपदा प्रबंधन की बैठक एवं एडवाइजरी जारी करने के निर्दश दिए गए ।
नागरिकों को सलाह
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
- ऐसे स्थानों पर मास्क का उपयोग करें।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।
- सेनेटाइजर का इस्तेेमाल करें, हाथों को धोएं।
- कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं।
- कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह लें।
- पॉजीटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन या भर्ती होकर इलाज कराएं।