21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ चुनाव: CR के लिए वोटिंग हुई शुरू, कॉलेजों में कड़ी सुरक्षा, कॉलेजों में धारा 144 पुलिस ने HOSTEL में की छानबीन

सभी जगह स्टाफ सुबह 6 बजे विवि और कॉलेजों में पहुंचेगा। विवाद को रोकने के लिए सभी विवादित कॉलेजों में पुलिस बल तैनात रहेगा।

3 min read
Google source verification
student election, jiwaji university

ग्वालियर . उच्चशिक्षा विभाग द्वारा छात्र संघ चुनाव का आयोजन आज सुबह 8 बजे से किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू)सहित सभी सरकारी कॉलेजों में बैठकों का दौर जारी रहा। सभी जगह स्टाफ सुबह 6 बजे विवि और कॉलेजों में पहुंचेगा। विवाद को रोकने के लिए सभी विवादित कॉलेजों में पुलिस बल तैनात रहेगा।


चुनाव प्रक्रिया सुबह 8से दो बजे तक विवि और सभी कॉलेजों में चलेगी। पहले चरण में सीआर के लिए वोटिंग होगी। बाद में निर्वाचित सीआर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव का चुनाव करेंगे। इसके बाद सभी को शपथ दिलाई जाएगी। सारी प्रक्रिया एक ही दिन करने के पीछे शासन का मकसद विवादों को रोकना है। इस दौरान विवि और कॉलेजों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना आईडी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्र संगठनों के पदाधिकारियों को चुनाव स्थल से दूर रहने की हिदायत पुलिस द्वारा आज ही दे दी गई है। चुनाव स्थल पर केवल वे लोग ही उपस्थित रहेंगे जिनका संबंध कॉलेज से होगा। चुनाव की मॉनीटरिंग के लिए उच्चशिक्षा विभाग ने भोपाल में कंट्रोलरूम बनाया है। जो हर पल की जानकारी पूरे प्रदेश से लेगा।

छात्रावास में की सर्चिंग
पुलिस ने रविवार को राजपूत छात्रावास की सर्चिंग की। पुलिस की खबर लगते ही वह लोग भाग गए। खबर थी कि छात्रावास में रहने वाले कुछ लड़के चुनाव में व्यवधान पैदा कर सकते हैं। इसको देखते हुए एएसपी पुलिस टीम के साथ छात्रावास में सर्चिग करने पहुंचे थे।

चुनाव रद्द कराने की मांग
ऑल इंडिया डीएसओ ने शहर के वीआरजी, केआरजी और एमएलबी कॉलेज में आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए भोपाल कंट्रोलरूम पर चुनाव कैंसिल कराने की मांग की। उनका आरोप है, छात्राओं को एक साजिश के तहत बाहर किया गया है।

सभी कॉलेजों में 144 लागू, अधिकारियों को दी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी
मतदान के दौरान सभी कॉलेजों में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था रखने जिला दंडाधिकारी ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है। वहीं अंचल के 17 कॉलेजों में धारा 144 भी लागू की गई है। अपर जिला दंडाधिकारी शिवराज वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के बाद यह प्रतिबंधात्मक आदेश प्रभावी किया गया है। आदेश का उल्लंघन किया तो धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई होगी।

मतदान के दौरान
मतदान केंद्रों के भीतर एवं बाहर बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध। मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में चार से अधिक लोग वर्जित। हथियार, मोबाइल पर प्रतिबंधित है।


कॉलेजों में पढ़ाई का स्तर सुधारना प्रमुख लक्ष्य
छात्र संघ चुनाव के लिए अभाविप, एनएसयूआई के साथ ऑल इंडिया डीएसओ ने अध्यक्ष पद पर लडऩे के लिए अपने बिंंदु तय कर लिए हैं, लेकिन छात्रों को उनके लक्ष्य कितना भाते हैं, ये तो उनके वोट संख्या बताएगी। अभाविप के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा के अनुसार परिषद का मकसद कॉलेजों में ठप्प हुई पढ़ाई व्यवस्था को सुधारने के साथ छात्रों की समस्याओं को हल कराने के लिए प्रदेश स्तर पर एक सिस्टम तैयार करना है। वहीं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जीतू राजौरिया का मानना है कि वर्तमान में ९० प्रतिशत सरकारी कॉलेज प्रभारी प्राचार्यों के भरोसे चल रहे हैं जिससे पढ़ाई व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। उन्हें इसी दिशा में काम करना है। इसके साथ डीएसओ की जिलाध्यक्ष मिताली का मानना है कि छात्राओं को अभी अपने अधिकारों के प्रति संघर्ष करना है, तभी वे जीवन में आने वाली बाधाओं से लड़ सकती हैं। उनके संघटन कॉलेजो में स्वच्छ वातावरण और उच्च क्वालिटी की शिक्षा व्यवस्था पर विश्वास रखता है। इसी लक्ष्य को लेकर उनके सहयोगी छात्राएं चुनावी मैंदान में लड़ेंगी।

एमएलबी छात्र को चुनाव न लडऩे की धमकी
एमएलबी छात्र नितिन भार्गव को छात्र संघ चुनाव न लडऩे की धमकी मिली है। इसका ऑडियो वायरल हुआ है। जिसके अनुसार धमकी देने वाले लोग बोर्डिंग के बताए जा रहे हैं। इस मामले पर नितिन भार्गव ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है।

सभी कॉलेजों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बिना आईडी के किसी भी छात्र को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कर्मचारी सुबह ६ बजे कॉलेजों में पहुंचेंगे।
डॉ.सरोज मोदी, अतिरिक्त संचालक उच्चशिक्षा विभाग