scriptसीखा प्रोडक्ट बनाना, अब शुरू कर सकेंगी खुद का बिजनेस | Creating learned product, now you will be able to start your own busin | Patrika News

सीखा प्रोडक्ट बनाना, अब शुरू कर सकेंगी खुद का बिजनेस

locationग्वालियरPublished: Apr 21, 2019 07:37:26 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

जेसीआई ग्वालियर स्वर्णम की ओर से पाताली हनुमान आंगनबाड़ी में बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन शनिवार को किया गया।

Business Training Program

सीखा प्रोडक्ट बनाना, अब शुरू कर सकेंगी खुद का बिजनेस

ग्वालियर. जेसीआई ग्वालियर स्वर्णम की ओर से पाताली हनुमान आंगनबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष गुलनाज जावेद उपस्थित रहीं। प्रोग्राम में एक्सपर्ट के रूप में उपस्थित मोना शर्मा ने पार्टिसिपेंट्स को सुतली के द्वारा बोतल डेकोरेट करने की ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि मार्केट से यदि हम इस बॉटल को खरीदते हैं, तो ये कम से कम 200 रुपए की आती है। इस आप अपने घर पर ही बहुत ही कम कीमत में तैयार कर सकते हैं। साथ ही इसे अपना बिजनेस भी बना सकते हैं। मार्केट में डिजाइनर बॉटल्स की डिमांड काफी है। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सर्टिफि केट भी दिए गए। इन तीन दिनों में पार्टिसिपेंट्स ने डेकोरेशन से जुड़े कई आयटम्स बनाना सीखे हैं, जिन्हें वे तैयार कर अब खुद का बिजनेस भी रन करा सकती हैं। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष स्मृति श्रीवास्तव, वाइस प्रेसीडेंट मीनाक्षी जैन, कुसुम जैन, साधना जैन, सुमन वर्मा, आंगनवाड़ी की संरक्षिका कल्पना मधुरिया आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो