15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतर उद्योग cricket tournament दो मार्च से

टूर्नामेंट के दो फाइनल मैच खेले जाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
cricket tournament

अंतर उद्योग cricket tournament दो मार्च से

नार्दन एमपी स्टेट एचआर मैनेजर फारम की मेजबानी में अंतर उद्योग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 2 मार्च से किया जा रहा है। टूर्नामेंट में ग्वालियर और चंबल संभाग के उद्योगों की 16 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट के मैच सूर्या रोशनी, सीजी पावर मालनपुर और विक्रांत यूनिवर्सिटी क्रिकेट मैदान पर खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का उद्घाटन 2 मार्च को सूर्या रोशनी लिमिटेड मालनपुर के मैदान पर और फाइनल मैच 10 मार्च को विक्रांत यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दो फाइनल खेले जाएंगे जिनमें पहला फाइनल प्लेट के लिए तथा दूसरा फाइनल कप के लिए खेला जाएगा। इस प्रकार फाइनल में चार टीमें खेलेंगी और दो फाइनल होंगे।
टूर्नामेंट के संयोजक भगवान सिंह बैस एडवोकेट ने बताया, टूर्नामेंट गत 30 वर्षों से निरंतर खेला जा रहा है, जिसमें विभिन्न उद्योगों में कार्यरत श्रमिक एवं कर्मचारियों तथा अधिकारी एक साथ खेलते हैं।

ये टीमें ले रही है भाग
सूर्या रोशनी, एसआरएफ लिमिटेड, जमना ऑटो, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, मॉन्डलेज इंडिया फूड्स (कैडबरी), सन फार्मा, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, सीजी पावर, विक्रम वूलन्स, टेवा एपीआई, एग्जोनोबल, जेके टायर, जेबी मंघाराम, ईकॉन आंतरी लिमिटेड, अडानी पीएलआर सिस्टम एवं एचआर इलेवन टीमें भाग ले रही हैं।