
मिलावटखोंरो का पर्दाफाश कर अपराध किए दर्ज,मिलावटखोंरो का पर्दाफाश कर अपराध किए दर्ज,मिलावटखोंरो का पर्दाफाश कर अपराध किए दर्ज
ग्वालियर। अपराध को रोकने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में एसटीएफ की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जो काम थानों की पुलिस नहीं कर पाती। उसे एसटीएफ की टीम कर दिखाती है। अभी हाल ही मे मिलावटखोरों का जो पर्दाफाश किया उससे न केवल पब्लिक में एसटीएफ के प्रति विश्वास बढ़ा है। बल्कि मिलावट को लेकर जागरूकता भी आई है। वर्तमान में एसटीएफ ग्वालियर में ४३ लोगांें की टीम काम कर रही है। टीम के प्रत्येक सदस्य का काम बंटा हुआ है। एसटीएफ ने दस-दस साले पुराने फरार बदमाशों को भी पकडक़र उन्हें हवालात भेजा। इसके अलावा संगठित अपराधों पर भी काफी काम किया जा रहा है। चिटफंडियों और शिक्षा माफिया पर भी नजर रखी जा रही है। एेसे कुछ लोगां को चिन्हित भी किया गया है। इसी को लेकर हमने एसटीएफ निरीक्षक चेतन बैस से चर्चा की।
सवाल: एसटीएफ का क्या काम है, और किस प्रकार अपराधों पर रोकथाम करती है
जबाब: एसटीएफ द्वारा संगठित अपराधों के प्रति लगातार कार्रवाई की जा रही है। चाहे वो मिलावट माफिया हो या अवैध हथियारों के तस्कर हो। उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करते है।
सवाल: २०१९ मे एसटीएफ की सबसे बड़ी कार्रवाई क्या रही। जिससे कह सके कि अच्छा काम हुआ है
जबाब: एसटीएफ द्वारा मिलावटखोरों के प्रति १९ जुलाई से अभियान चलाया गया। जिसमें भिंड और मुरैना में मिलावट खोरों की कमर तोडक़र रख दी। मिलावट खोरों के खिलाफ क्रिमनल केस दर्ज हुआ है। इस मामले को पूरे मध्यप्रदेश में काफी सराहा गया। सबसे बड़ी बात की इस मिलावट के भंडाफोड से लोगों में जागरूकता बढ़ी है।
सवाल: इनामी बदमाशों के लिए एसटीएफ ने क्या किया है
जबाब: इनामी बदमाशों के लिए अभियान चलाया गया है। जिसमें अभी तक हम डेढ लाख के १८ इनामी पकड़ चुके है। इसमे ंखास बात यह है कि यह इनामी पंाच साल से ज्यादा समय से फरार थे।
सवाल: आगामी क्या योजना है
जबाब: संगठित होकर जो लोग अपराध कर रहे है एसटीएफ एेसे लोगों को टारगेट करेगा। जो नए-नए तरीके से संगठित होकर अपराध करते है। उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षा माफिया पर भी हमारी नजर होगी।
Published on:
18 Mar 2020 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
