26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्फर्म सीट वाले गए खड़े-खड़े और भीड़ ने ट्रेन पर किया कब्जा,कहीं जा रहे हैं तो अलर्ट रहे

ट्रेन में जिनके रिजर्वेशन थे और सीट भी कन्फर्म भी वो लोग तो खड़े खड़े गए और ट्रेन पर उस भीड़ ने कब्जा कर लिया, जिसमें से कई तो शायद बेटिकिट रहे होंगे। मथुरा जाने वाले भक्तों की भीड़ से इन दिनों ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्री काफी परेशान हैं।

2 min read
Google source verification

image

shyamendra parihar

Jul 09, 2017

crowd in train

crowd in train

ग्वालियर। ट्रेन में जिनके रिजर्वेशन थे और सीट भी कन्फर्म भी वो लोग तो खड़े खड़े गए और ट्रेन पर उस भीड़ ने कब्जा कर लिया, जिसमें से कई तो शायद बेटिकिट रहे होंगे। मथुरा जाने वाले भक्तों की भीड़ से इन दिनों ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्री काफी परेशान हैं। झांसी से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में भक्तों की भीड़ देखने लायक है।




शनिवार को झांसी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट वाले यात्री भक्तों की भीड़ के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ सके, इन्हें रविवार सुबह दिल्ली में परीक्षा देने जाना था। वहीं किसी यात्री के बुजुर्ग परिजन ट्रेन से उतर ही नहीं पाए। हालात यह हो गए कि ट्रेन रुकते ही यात्री गेट पर इस कदर टूट पड़े कि उतरने वाले यात्री अंदर से बाहर तक नहीं निकल सके। ट्रेन में घुसने के लिए यात्रियों ने हॉकी तक निकाल ली, लेकिन इसके बावजूद भी यात्री ट्रेन में अंदर नहीं घुस सके।

रेलमंत्री से ट्वीट पर शिकायत
रिजर्वेशन के बावजूद यात्रा न कर पाने से नाराज यात्रियों ने आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने यात्रियों की मदद नहीं की। इसके बाद कुछ यात्रियों ने ट्वीट कर रेल मंत्री को भी इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद डीआरएम तक इसकी शिकायत की गई।



डिप्टी एसएस ने जोड़े हाथ
ताज में सीट कंफर्म होने के बावजूद कुछ यात्री सीट तक नहीं पहुंच सके तो उन्होंने हंगामा करते हुए डिप्टी एसएस से दूसरी ट्रेन में व्यवस्था की बात कही। व्यवस्था नहीं होने पर डिप्टी एसएस ने हाथ जोड़कर कहा हम आपकी मदद नहीं कर पाएंगे।

आरपीएफ, जीआरपी बनी तमाशबीन
मथुरा जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ ताज एक्सप्रेस में हो रही है। इसके बावजूद भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी यात्रियों के लिए कुछ नहीं कर पा रही है। आरपीएफ टीआई से लेकर कुछ जवान ट्रेन के समय पर आ जाते हैं, लेकिन जीआरपी यहां से नदारत रहती है। ऐसे में यात्रियों को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें

image