शनिवार को झांसी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट वाले यात्री भक्तों की भीड़ के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ सके, इन्हें रविवार सुबह दिल्ली में परीक्षा देने जाना था। वहीं किसी यात्री के बुजुर्ग परिजन ट्रेन से उतर ही नहीं पाए। हालात यह हो गए कि ट्रेन रुकते ही यात्री गेट पर इस कदर टूट पड़े कि उतरने वाले यात्री अंदर से बाहर तक नहीं निकल सके। ट्रेन में घुसने के लिए यात्रियों ने हॉकी तक निकाल ली, लेकिन इसके बावजूद भी यात्री ट्रेन में अंदर नहीं घुस सके।