12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railwaynews मुरैना- हेतमपुर के बीच 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी सीआरएस स्पेशल

तीसरी लाइन से मार्च में चलेगी ट्रेनें

less than 1 minute read
Google source verification
मुरैना- हेतमपुर के बीच 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी सीआरएस स्पेशल

मुरैना- हेतमपुर के बीच 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी सीआरएस स्पेशल

ग्वालियर. मुरैना से हेतमपुर के बीच 15.80 किमी में सीआरएस प्रणजीव सक्सेना ने स्पेशल ट्रेन चलाकर इस रुट का ट्रायल किया। सुबह 10 बजे मुरैना से हेतमपुर तक सीआरएस के साथ रेलवे के अधिकारियों ने ट्रॉली में बैठकर निरीक्षण किया। जिसमें इस रूट पर पडऩे वाले सभी गेट, मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज , ट्रैंक तथा स्टेशन का सघन निरीक्षण किया।
रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा मुरैना हेतमपुर के बीच सभी जॉइंट, ओएचई वायरिंग, पॉइंट ट्रेक, गेज आदि का निरीक्षण किया। ट्रायल में हेतमपुर से मुरैना के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चली। अब अगर सब कुछ ठीक रहा तो मार्च में इस रूट पर सीआरएस की तीसरी लाइन से ट्रेनें निकलना शुरू हो जाएगी। इस निरीक्षण में मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर, डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा, रेल विकास निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एसके मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
8 घंटे चला निरीक्षण
सीआरएस का निरीक्षण सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया। इस बीच नये- नये स्टेशनों पर यात्रियों का मिलने वाली सुविधाओं से लेकर अन्य महत्वपूर्ण चीजों को उन्होंने विशेष रूप से देखा। इस व्यवस्थाओं को लेकर सुबह से रेलवे के अधिकारी ग्वालियर से मुरैना- हेतमपुर तक व्यवस्थाओं में लगे रहे।
झांसी- धौलपुर के बीच काम की स्थिति
झाँसी धोलपुर के मध्य तीसरी लाइन प्रोजेक्ट में ग्वालियर-मुरैना, आतंरी-डबरा और झांसी- दतिया रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं इन दिनों दतिया-डबरा , आंतरी- ग्वालियर रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य प्रगति पर है।