एन्ड्रायड मोबाइल में प्ले स्टोर में जाना है उसके बाद डबरा एप नाम टाइप करके एंटर करना है एंटर करने के बाद डबरा एप ओपन होकर स्टॉल होने लगेगा, स्टॉल होने के बाद ही संबंधित संस्थाओं, बाजार, दुकानें एवं शासकीय कार्यालय, कोचिंग सेंटर आदि संस्थाओं के नाम के सामने आ जाएंगे। आपको जो भी जानकारी लेना है वह उस संबंधित संस्था के नाम पर जाकर क्लिक करें जिससे टेलीफोन और मोबाइल नंबर के साथ पूरी जानकारी आ जाएगी।