29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी गर्ल ने बनाया मोबाइल एप, पूरे शहर की जानकारी एक क्लिक पर

छात्रा ने नगर को संचार क्रांति में लाकर खड़ा किया है और आधुनिकता प्रदान करते हुए एक एंड्रायड एप तैयार किया है, जिसे डबरा एप नाम दिया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Sep 06, 2016

Richa Gupta

Richa Gupta


ग्वालियर/डबरा। छात्रा ने नगर को संचार क्रांति में लाकर खड़ा किया है और आधुनिकता प्रदान करते हुए एक एंड्रायड एप तैयार किया है, जिसे डबरा एप नाम दिया गया है।

जिसमें डबरा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधा हेतु अस्पताल हो या फिर कोचिंग सेंटर्स, शासकीय कार्यालय के फोन, क्लबों व स्कूल और कॉलेज आदि की संपूर्ण जानकारी मिलेगी। जिससे लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा और डबरा एप को डाउनलोग करते ही उस व्यक्ति के सामने संबंधित जानकारी व फोन नंबर्स आ जाएगा। यह कारनामा नगर की बीसीए की छात्रा रिचा गुप्ता पुत्री विजय गुप्ता ने किया है।



पत्रिका से बातचीत में उन्होंने बताया कि 5 माह पहले दतिया से बीसीए किया और उसके बाद फ्रेंच भाषा की पढ़ाई के लिए ग्वालियर गई लेकिन कोई अच्छा कोचिंग सेंटर नहीं मिला।


लोगों की समस्या को देखते हुए उसने एक ऐसा एप तैयार करने की योजना बनाई जिसमें नगर की महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को एप डाउनलोड करते ही मिल जाए। हालांकि, टेलीफोन के नंबर्स एकत्रित करने में उन्हें मामा प्रदीप का सहारा लेना पड़ा और फिर डिजाइन कर, एप तैयार किया। करीब साढ़े 4 माह का समय एप तैयार करने में लगा।

ऐसे करें डबरा एप का उपयोग
एन्ड्रायड मोबाइल में प्ले स्टोर में जाना है उसके बाद डबरा एप नाम टाइप करके एंटर करना है एंटर करने के बाद डबरा एप ओपन होकर स्टॉल होने लगेगा, स्टॉल होने के बाद ही संबंधित संस्थाओं, बाजार, दुकानें एवं शासकीय कार्यालय, कोचिंग सेंटर आदि संस्थाओं के नाम के सामने आ जाएंगे। आपको जो भी जानकारी लेना है वह उस संबंधित संस्था के नाम पर जाकर क्लिक करें जिससे टेलीफोन और मोबाइल नंबर के साथ पूरी जानकारी आ जाएगी।


ये भी पढ़ें

image
Story Loader