
मां ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल तो बेटी ने लगा दी आग,मां ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल तो बेटी ने लगा दी आग
ग्वालियर। शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसमें खुद बेटी ने अपनी मां को ही जिंदा जलाकर मार डाला। जी हां बेटी की आए दिन की कलह से तंग आकर मां ने धमकाने के लिए अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाला। उन्हें काबू करने की बजाए बेटी ने माचिस जला दी। आग उनके कपड़ों में लग गई। बुरी तरह जलने उनकी इलाज के दौरान मौत हुई थी। करीब एक साल तक पुलिस ने मामले की जांच कर गुरुवार को बेटी को मां की मौत का दोषी माना है।
एसआइ आरबीएस बैस ने बताया गोल पहाडिय़ा पर रहने वाली गुड्डी पत्नी सुरेश शर्मा ने 26 अक्टूबर 2018 को आग लगा ली थी। गंभीर रूप से झुलसने पर गुड्डी ने मौत से पूर्व बयान दिए थे कि उनकी मौत के लिए बेटी भावना शर्मा जिम्मेदार है। जांच में सामने आया कि गुड्डी और सुरेश ने बेटी भावना की शादी शिवपुरी में की थी, लेकिन भावना ससुराल और पति को छोड़कर आ गई। यहां कुबेर से शादी की।
बेटी का यह रवैया माता पिता को पंसद नहीं आया। इसके लिए उसे टोका तो भावना आए दिन घर आकर झगड़ा करती थी। 26 अक्टूबर को भी उनके घर में विवाद हुआ। गुस्से में गुड्डी में अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया। आवेश में भावना ने भी माचिस जला दी तो गुड्डी के कपड़ों में आग लग गई। सुरेश और रिश्तेदारों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेने पर सच सामने आया तो भावना पर केस दर्ज किया।
Published on:
08 Nov 2019 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
