26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल तो बेटी ने लगा दी आग

Daughter burnt mother alive : जांच में सामने आया सच, बेटी पर केस दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
woman

मां ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल तो बेटी ने लगा दी आग,मां ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल तो बेटी ने लगा दी आग

ग्वालियर। शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसमें खुद बेटी ने अपनी मां को ही जिंदा जलाकर मार डाला। जी हां बेटी की आए दिन की कलह से तंग आकर मां ने धमकाने के लिए अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाला। उन्हें काबू करने की बजाए बेटी ने माचिस जला दी। आग उनके कपड़ों में लग गई। बुरी तरह जलने उनकी इलाज के दौरान मौत हुई थी। करीब एक साल तक पुलिस ने मामले की जांच कर गुरुवार को बेटी को मां की मौत का दोषी माना है।

बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा युवक फिर भी पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

एसआइ आरबीएस बैस ने बताया गोल पहाडिय़ा पर रहने वाली गुड्डी पत्नी सुरेश शर्मा ने 26 अक्टूबर 2018 को आग लगा ली थी। गंभीर रूप से झुलसने पर गुड्डी ने मौत से पूर्व बयान दिए थे कि उनकी मौत के लिए बेटी भावना शर्मा जिम्मेदार है। जांच में सामने आया कि गुड्डी और सुरेश ने बेटी भावना की शादी शिवपुरी में की थी, लेकिन भावना ससुराल और पति को छोड़कर आ गई। यहां कुबेर से शादी की।

दिवाली से पहले जीजा ने ही छीन लीं साले की खुशी, घर में पसरा मातम

बेटी का यह रवैया माता पिता को पंसद नहीं आया। इसके लिए उसे टोका तो भावना आए दिन घर आकर झगड़ा करती थी। 26 अक्टूबर को भी उनके घर में विवाद हुआ। गुस्से में गुड्डी में अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया। आवेश में भावना ने भी माचिस जला दी तो गुड्डी के कपड़ों में आग लग गई। सुरेश और रिश्तेदारों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेने पर सच सामने आया तो भावना पर केस दर्ज किया।

कांग्रेस के दिग्गज विधायक ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना बोले-अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण