18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dengu gwalior तीन साल में जहां सबसे ज्यादा डेंगू केस मिले, इस बार भी डेंजर एरिया

बारिश के मौसम में शहर के कई क्षेत्रों में मच्छरों के साथ डेंगू और अन्य बीमारियां फैलने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग इन बीमारियों को देखते हुए सक्रिय होने लगा है, लेकिन हालात...

2 min read
Google source verification
dengu gwalior बारिश के मौसम में शहर के कई क्षेत्रों में मच्छरों के साथ डेंगू और अन्य बीमारियां फैलने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग इन बीमारियों को देखते हुए सक्रिय होने लगा है, लेकिन हालात...

dengu gwalior

Dengu gwalior बारिश के मौसम में शहर के कई क्षेत्रों में मच्छरों के साथ डेंगू और अन्य बीमारियां फैलने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग इन बीमारियों को देखते हुए सक्रिय होने लगा है, लेकिन हालात यह हैं कि पिछले तीन साल से जिस क्षेत्र में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज आ रहे हैं। उसी क्षेत्र की संख्या फिर से बढऩे लगी है। शहर में सबसे ज्यादा मुरार क्षेत्र में ही डेंगू बढ़ता आ रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। शहर में जिस घर में लार्वा मिलता है। उस घर में जुर्माना की कार्रवाई नगर निगम को करनी है, लेकिन अभी तक एक भी घर में जुर्माना नहीं किया गया। डेंगू के मरीजों की संख्या अगस्त से लेकर नवंबर तक तेजी से बढ़ती है। इसके हिसाब से अब आने वाले समय में डेंगू के मरीजों की संख्या और बढ़ेगी।

चार नए मरीज आए, संख्या हुई 227

सोमवार को जीआरएमसी और जिला अस्पताल मुरार में 89 मरीजों की जांच में 4 डेंगू पॉजीटिव केस पाए गए। अभी तक कुल 5070 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 227 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्बे 360368 घरों में किया गया है। वही 2271972 कन्टेनर चेक किए गए, जिनमें 8584 घरों में 6120 कन्टेनरों में पाए गए लार्वा को नष्ट कराया गया। वहीं लार्वा नष्ट करने के लिए लगभग 20 हजार गम्बुसिया मछलियों को विभिन्न जल स्रोतों में डाला गया है।

मुरार क्षेत्र में बुरा हाल

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुरार क्षेत्र में ही इस बार भी डेंगू के मामले बढ़ रहे है। इसमें सबसे ज्यादा ङ्क्षपटो पार्क, दीनदयाल नगर, शताब्दीपुरम, आदित्यपुरम, कुंज विहार, बलराम नगर, रचना नगर, नाना नगर, आदर्श कॉलोनी, पुरुषोत्तम विहार, गोवर्धन कॉलोनी, गायत्री विहार, गोले का मंदिर, मुरार नदी ताल, सात नंबर चौराहा, एमएस चौराहा, गोङ्क्षवद पुरी आदि क्षेत्रों में लगातार डेंगू के मरीज आ रहे हैं।

फॉगिंग सिर्फ दिखावा

नगर निगम शहर में फॉगिंग की कार्रवाई करता है, लेकिन अभी तक फॉगिंग सिर्फ उसी क्षेत्रों में दिखाई दे रही है। यहां पर बड़े अधिकारी या पहुंच वाले लोग रहते हैं। वहीं अगर किसी को डेंगू की पुष्टि होती है तो उस क्षेत्र में फॉङ्क्षगग कर दी जाती है, लेकिन आम आदमी मच्छरों के बीच ही लड़ता रहता है।

विभाग नहीं दे रहा जानकारी

मलेरिया विभाग से कहा है कि जिस क्षेत्र में लार्वा निकले। उस क्षेत्र की जानकारी हमें दे, जिससे हमारी टीम मौके पर जाकर लार्वा वाले घर में जुर्माना की कार्रवाई कर सके, लेकिन जानकारी नहीं मिलने से जुर्माना की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
डॉ वैभव श्रीवास्तव, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम

सर्वे के लिए टीमें लगी हुई हैं

स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्रों में डेंगू के बचाव के लिए सर्वे कर रही हैं। वहीं लार्वा को भी नष्ट कर रही हैं। इसके लिए लगभग 45 टीम नियमित कार्रवाई कर रही हैं।
डॉ सचिन श्रीवास्तव, सीएमएचओ