31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime : मास्टरमाइंड का यूक्रेन, हांगकांग में सामने आया नेटवर्क, मनी लॉन्ड्रिंग की थ्योरी आरोपी के खुलासे कर देंगे हैरान

Digital Kidnapping Case in MP: तेलंगाना पुलिस के रडार पर बैंक खाते में पहुंचा शिक्षिका से लूटा 51 लाख रुपया, महादेव एप से कनेक्शन से लेकर मनी लॉन्डरिंग थ्योरी भी बनी पुलिस की जांच का आधार, आरोपी ने किए बड़े खुलासे...

2 min read
Google source verification
kunal_jaiswal.jpg

Digital Kidnapping Case in MP: गिरफ्तार आरोपी कुणाल जयसवाल के बड़े खुलासे से पुलिस भी हैरान।

Digital Kidnapping Case in MP: रिटायर्ड शिक्षिका आशा भटनागर से 51 लाख रुपए की ऑनलाइन लूट की गुत्थी गहरी हो रही है। इसमें पकड़ा गया भिलाई का इंजीनियर कुणाल जायसवाल अब तेलंगाना पुलिस की रड़ार पर भी आ गया है। क्योंकि तेलंगाना में भी इसी तर्ज साइबर फ्रॉड हुआ है। उसमें लूटा पैसा भी पंजाब नेशनल बैंक की कश्मीर में उसी ब्रांच में जमा हुआ था, जिसमें आशा भटनागर से लूटी रकम फ्रॉडस्टर्स ने जमा की थी।

उधर क्राइम ब्रांच को कुणाल का यूक्रेन और हांगकांग में नेटवर्क मिला है। पुलिस की नजर में कुणाल ऑनलाइन फ्रॉड में माहिर है। यूक्रेन और हांगकांग में क्रिप्टो करंसी का कारोबार जमाया है। लोगों से लूटा पैसा यहीं खपाता है। उधर कुणाल को पुलिस गिरफ्त से निकालने के लिए हाइलेवल पर ताकतें लग रही हैं। उसके मददगार कोशिश में लगे हैं पुलिस रिमांड पूरी होते ही कुणाल को जमानत पर छोड़ा जाए।

सीपी कॉलोनी निवासी आशा भटनागर 65 को डिजिटल किडनेप कर उनके बैंक एकाउंट से 51 लाख रुपए लूटने में पकड़ा गया कुणाल जायसवाल निवासी नेहरू नगर, भिलाई पुलिस को कुछ नहीं बता रहा है। उधर उसकी डिजिटल कुंडली खंगालने पुलिस को पता चला है कुणाल साइबर फ्रॉड का एक्सपर्ट है। आइपी एड्रेस (लोकेशन) छिपाकर वारदातें करता है। उसके फोन और नेटवर्किंग सिस्टम को खंगालने पता चला है आशा भटनागर के खाते से जिस दिन 51 लाख रुपया लूटा उस दिन कुणाल ने कुछ घंटों के अंदर 30 से ज्यादा देशों का सर्वर जंप किया था।


पुलिस का कहना है आशा भटनागर के खाते से फ्रॉडस्टर्स ने 13 मार्च को 51 लाख रुपया लूट कर 46 लाख रुपया पीएनबी की कश्मीर ब्रांच में जमा किया था। इसी दिन कुणाल ने 46 लाख रुपया के विटक्वाइंन की खरीद फरोख्त की थी। इसके अलावा इसी खाते में उसी दिन 54 लाख रुपया और जमा हुआ था। इसी बैंक खाते को खंगालने कुणाल हाथ आया था।


ऑनलाइन लूट के मास्टरमाइंड कुणाल का महादेव एप (ऑनलाइन सटटा) से भी कनेक्शन बताया जा रहा है। इनपुट पुलिस को भिलाइ से मिला है। इसमें बताया गया है महादेव एप के जरिए 6 हजार करोड के घोटाले में वांटेड रवि उप्पल भिलाई में कुणाल का पड़ोसी है। रवि इन दिनों दुबई में है। कुणाल भी दुबई की कंपनी में काम करना बताता है। इसके अलावा महादेव एप में दूसरा वांटेड सौरभ चंद्राकर बताया जाता है। उसका नाम हैदराबाद (तेलंगाना) के अन्ना रेडडी एप (ऑनलाइन सटटा) से भी जुडा बताया है। इधर बुधवार को तेलगांना पुलिस ने भी कुणाल के बारे में ग्वालियर पुलिस से डिटेल मांगी है। इन कडियों को जोडक़र पुलिस भी मान रही है कुणाल लोगों से लूटा पैसा विदेशोंं में क्रिप्टो करेंसी और दूसरे अवैध धंधों में खपाकर मनी लॉड्रिंग करता रहा है।

ये भी पढ़ें:Crime: दुबई से सरगना देता अमरीका के मोबाइल नंबर, डॉलर में वसूलता था पैसा


कुणाल जायसवाल का भिलाई की पॉश कॉलोनी नेहरू नगर में 12 हजार स्कॉवायर फीट में बहुमंजिला लक्जरी मकान है। घर में 12 से 15 कर्मचारी और 5 लक्जरी कार हैं। कुणाल के पिता को लकवाग्रस्त हैं।


आनलाइन लूट में पकड़ा गया भिलाइ का इंजीनियर साइबर फ्रॉड में माहिर है। उसका हांगकांग, यूक्रेन में नेटवर्क सामने आया है। आरोपी मनी लॉड्रिंंग में शामिल हो सकता है इस एंगल पर जांच की जा रही है। ऑनलाइन सट्टा कारोबार से भी उसके जुड़े होने की खबरें मिली हैँ। उनकी तस्दीक की जा रही है।
- धर्मवीर यादव, एसपी ग्वालियर

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर नड्डा ने ली नेताओं की क्लास, दिए जीत के गुरू मंत्र

Story Loader