
सितारवादक भारत रत्न पं. शिवशंकर का मोनोग्राफ लिख चुके दिनेश, लताजी का भी कर चुके इंटरव्यू
ग्वालियर.
कभी-कभी आपका शौक, पैशन बन जाता है और पैशन, जुनून और यही जुनून आपको ऐसे पायदान पर लाकर खड़ा कर देता है, जहां से आप समाज के लिए आइडल बन जाते हैं। ऐसे ही हैं ग्वालियर के दिनेश पाठक, जिनके लिखने के शौक ने उन्हें देश में खास पहचान दिलाई है। उन्होंने सितारवादक भारत रत्न पंडित रविशंकर का मोनोग्राफ लिखा, जिसका लोकार्पण पिछले माह ग्वालियर में आयोजित देश के प्रतिष्ठित संगीत आयोजन अखिल भारतीय तानसेन समारोह में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया।
तीन दशक से लेखन में सक्रिय
दिनेश पाठक वर्तमान समय में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्ववविद्यालय ग्वालियर में वित्त नियंत्रक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। वह विगत तीन दशक से राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं, संस्कृति, साहित्य, संगीत, कला, इतिहास, खेल, पुरातत्व एवं सामाजिक विषयों पर लेखन में सक्रिय हैं।
कॉलेज टाइम से था लिखने का शौक
दिनेश पाठक ने बताया कि मुझे लिखने का शौक कॉलेज टाइम से था। मैं उस दौरान भी समय बचाकर लिखा करता था। मैंने दो साल की मेहनत कर विश्वविख्यात सितार वादक भारत रत्न पंडित रविशंकर के शताब्दी वर्ष पूर्णता पर मोनोग्राफ ‘नव्यता के नायक’ लिखा। इसके लिए मैंने कई सेलिब्रिटीज के फोनिक इंटरव्यू किए। इनमें लता मंगेश्कर भी शामिल हैं।
रचनात्मक सक्रियता
- आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं विभिन्न टेलीविजन चैनलों से कार्यक्रम, वृतचित्र लेखन एवं प्रस्तुतकर्ता के रूप में लंबा जुड़ाव।
- अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के प्रतिष्ठित आयोजन तानसेन समारोह के लिए विगत एक दशक से रचनात्मक लेखकीय योगदान।
- मप्र साहित्य अकादमी द्वारा विविध विषयों पर लेखों का संकलन, पुस्तक ‘सार्विक’ प्रकाशनाधीन।
- दूरदर्शन के लिए वृत चित्र पटकथा लेखन, ग्रामीण विकास मंत्रालय के लिए झाबुआ की महिला पंचायत पर वृत चित्र लेखन।
- आकाशवाणी के लिए अनेक समन्वित रूपक, नाटक, विशेष श्रोता वर्ग के कार्यक्रमों का निर्माण, लेखन एवं प्रस्तुति।
- प्रतिष्ठित ‘शब्द शिल्पी सम्मान’ सहित अनेक सृजनात्मक सम्मानों से विभूषित।
Published on:
13 Jan 2022 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
