29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 दिन से ग्वालियर के लोगों को पिलाया जा रहा गंदा पानी, अस्पतालों में बड़ी मरीजों की तादात

रोज कहीं न कहीं आ रहा गंदा पानी, हर रोज 40 लोग पहुंच रहे अस्पताल

2 min read
Google source verification
patrika_mp_gwalior.jpg

ग्वालियर. शहर के लोगों को गंदे पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। पिछले 23 दिन से रोज कहीं न कहीं गंदा पानी आ रहा है। सोमवार को भी विनय नगर, बहोड़ापुर, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, जीवाजीगंज, गेंडेवाली सड़क, अमलताश कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, थाटीपुर, लाला का बाजार, मामा का बाजार सहित कई स्थानों पर गंदा पानी आने से लोग परेशान रहे। 9 अक्टूबर को हुई तेज बारिश से तिघरा डैम के फुल होने पर गेट खोले जाने के बाद से शहर में रोज कहीं न कहीं गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। उधर लगातार गंदा पानी पीने से बीमारियां भी फैल रही हैं। रोज 40 के करीब लोग पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर जेएएच, हजीरा, मुरार अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

लीकेज होने से आने लगता है गंदा पानी :

शहर में बड़ी संख्या में अवैध नल कनेक्शन हैं। यह काफी पुराने होने से पाइप में लीकेज होने लगता है। वहीं से पानी की लाइन के नजदीक डली सीवर लाइन का गंदा पानी पाइप लाइन में आने से नल में गंदा पानी आ जाता है। पीएचई विभाग का अमला अब पानी और सीवर की लाइन को अलग-अलग करने में लगा हुआ है।

प्लांट की सफाई कराई

लगातार शिकायत आने पर सोमवार को निगम के पीएचई अमले ने जलालपुर स्थित 160 एमएलडी प्लांट को दो शिफ्टों में दोपहर से शाम 7 बजे तक बंदकर क्लीयर वाटर टैंक की सफाई कराई। क्योंकि गंदा पानी आने की मुख्य वजह 160 एमएलडी प्लांट में ठीक ढंग से सफाई नहीं होना और पानी की विभिन्न लाइनों में मिट्टी का जमा होना रहा है। हालांकि निगम व पीएचई के जिम्मेदार इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

यहां करें शिकायत

शहर में गंदे पानी की समस्या की शिकायत करने के लिए महापौर व निगमायुक्त ने 9303786244, 9303786245, 0751-2438355 व वाट्सएप नंबर 8815878098 जारी किए हैं। इसमें अमृत योजना पार्ट-2 एवं पानी वितरण करने वाली टीम को भी शामिल किया गया है। इन हेल्पलाइन पर आमजन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शिकायत कर सकते हैं।

यह आ रही शिकायत

-उल्टी होना।

-पेट खराब होना

-बार-बार दस्त लगना

यह रखें सावधानी

-पानी उबाल व छानकर कर पीएं

-पानी में क्लोरिन की गोली डालकर रखें।

-नलों की जगह आरओ का पानी पीएं।

ऊर्जा मंत्री पहुंचे प्लांट पर

शहर में गंदे पानी की लगातार सप्लाई होने की शिकायत पर सोमवार शाम को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जलालपुर में 160 एमएलडी प्लांट पर पहुंचे। उन्होंने प्लांट पर क्लीयर वाटर टैंक व ट्यूब सेटलर की चल रही सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से कहा, शहरवासियों को पर्याप्त, स्वच्छ व शुद्ध पानी मिले। जहां भी मटमैला पानी हो उसका तत्काल निराकरण किया जाए, इसकी वह खुद मॉनिटरिंग करेंगे। एक टीम भी क्षेत्र में घूमकर पानी के सैम्पल लेगी।

फैक्ट फाइल

नगर निगम में वार्ड-66

शहर में संपत्ति-3.15 लाख

नल कनेक्शन वैध-1.5 लाख

अवैध नल कनेक्शन-2.5 लाख

पानी सप्लाई के लिए प्लांट-04

रोज गंदे पानी से बीमार हो रहे लोग-40

पानी पर हर साल खर्च- 20 करोड़

Story Loader