ग्वालियर

MP Election 2023: केतली चिह्न नहीं मिला तो वापस लिया नामांकन, पूर्व से आप उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान

ग्वालियर व ग्रामीण में लगेंगी दो बैलेट यूनिट, चार में एक-एक से काम चल जाएगा...

less than 1 minute read

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। गुरुवार को नामांकन वापसी का दिन था। ग्वालियर ग्रामीण से निर्दलीय उम्मीदवार आनंद कुशवाह (नारायणी) ने अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने अपना चुनाव चिह्न के रूप में केतली की मांग की थी, लेकिन केतली दूसरे उम्मीदवार को दे दी। इससे दुखी होकर चुनाव मैदान से हट गए। ग्वालियर ग्रामीण से 28 वां चुनाव लड़ने जा रहे थे। इसके अलावा ग्वालियर पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बृजेश गुप्ता ने अपना नामांकन वापस ले लिया। छह विधानसभा में 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्वालियर व ग्वालियर ग्रामीण में 15 से अधिक उम्मीदवार हैं, इसके चलते दो बैलेट यूनिट लगेंगी। जबकि चार विधानसभा में एक-एक बैलेट यूनिट से काम चल जाएगा।

2018 में थे 89 उम्मीदवार, इस बार 90 मैदान में
- 2018 के विधानसभा चुनाव में छह विधानसभा में 89 उम्मीदवार थे। 2023 के चुनाव में 90 उम्मीदवार हैं। ग्वालियर ग्रामीण में 20 व ग्वालियर में 19 उम्मीदवार हैं।
- निर्दलीय व क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों को मनाया भी गया, लेकिन चुनाव मैदान में डटे रहे। राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों को उनकी पार्टी का चिह्न मिल गया, लेकिन निर्दलीय व गैर मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों को अलग-अलग चिह्न दिए गए हैं।

2023 व 2018 में उम्मीदवारों की स्थिति
विधानसभा - 2023 - 2018
- ग्वालियर ग्रामीण- 20- 15
- ग्वालियर- 19 - 21
- ग्वालियर पूर्व - 15 -11
- ग्वालियर दक्षिण 10 - 15
- भितरवार 14 - 15
- डबरा - 12 - 12

Updated on:
04 Nov 2023 08:48 am
Published on:
04 Nov 2023 08:46 am
Also Read
View All

अगली खबर