
प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करने रोज करें योग और ध्यान
ग्वालियर. कोविड-19 के कारण कई लोग तनाव का शिकार होने लगे हैं। इसका इलाज करना एक चुनौती है, जिसका समाधान सरल योग, ध्यान को प्रतिदिन करने से किया जा सकता है। साथ ही व्यायाम और सूर्य नमस्कार जैसी योग विधियों से श्वसन तंत्र के साथ शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को भी मजबूत किया जा सकता है। यह बात स्पेन की डॉ. सेंड्रा ने कही। वह जीवाजी यूनिवर्सिटी में 'कोविड-19 आउटब्रेक' विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में बोल रही थीं। इस अवसर पर जेयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रो. जीबीकेएस प्रसाद, डॉ. केशव सिंह, डॉ केके सिजोरिया और डॉ.कविता सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
हर सतह पर अलग जीवनकाल
नया कोरोना वायरस विभिन्न तरह की सतह पर कई घंटों व दिनों तक जीवित रह सकता है। पीसीआर और इम्युनोग्लोबिन तकनीक के माध्यम से इसका परीक्षण किया जा सकता है। इम्यून रिस्पांस काइनेटिक्स के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों का उपचार किया जा सकता है। डॉ. एमके साहिब, औरंगाबाद
थैरेपी पर काम करने की जरूरत
कोरोना वायरस के निदान के लिए श्वसन प्रणाली पर होने वाले संक्रमण का अध्ययन जरूरी है। यह वायरस मानव अंगों को प्रभावित करता है। इसके उपचार के लिए नए एंटी वायरल थैरेपी पर काम करने की आवश्यकता है।
डॉ. प्रशांत सिंह, दिल्ली यूनिवर्सिटी
पर्यावरणीय स्वच्छता भी आवश्यक
क्वारंटाइन के कई पारंपरिक तरीके अपनाकर कोविड-19 जैसी महामारी से बचा जा सकता है। इससे बचने के लिए स्वयं के साथ-साथ पर्यावरणीय स्वच्छता भी आवश्यक है। हालांकि बहुत से शोधार्थियों के लिए अनुसंधानों पर विचार चल रहा है।
डॉ. पी साठिया राजेश्वरन, चेन्नई
मेडिकल एस्ट्रोलॉजी का अध्ययन करें
कोरोना या कोई भी बीमारी किसी न किसी ग्रह के प्रभाव के फ लस्वरूप होती है। कोरोना के कारण कई लोग तनाव और अनिद्रा के शिकार हो गए हैं। मेडिकल एस्ट्रोलॉजी द्वारा इन सबके उपचार के बारे में अध्ययन और उनके उपचार पर विचार करना चाहिए।
डॉ.रकील पराइबा, पुर्तगाल
Published on:
18 May 2020 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
