
कोरोना पॉजीटिव का जीनोम सिक्वेंसिग के लिए सैंपल भेजा डीआरडीओ
ग्वालियर. तीन दिन पहले बागेश्वर धाम से लौटकर आए सिरोल रोड स्थित ब्लू लोटस निवासी ५८ वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिग के लिए डीआरडीओ को भेज दी गई है। इस व्यक्ति की कोरोना की रिपोर्ट जीआरएमसी में पॉजीटिव आई थी। उसके बाद इनके बच्चे और पत्नी की कोरोना की जांच कराई गई। जिसमें दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति को हल्का बुखार, जुकाम होने के कारण जांच कराई गई थी। अब जीनोम सिक्वेंसिग की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि आखिर यह कौन सा वायरस है। इस समय कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति घर पर ही होम क्वारिन टाइम है।
दो जगह हो रही जांचे
कोरोना का मरीज पॉजीटिव आते ही इन दिनों जीआरएमसी के साथ जिला अस्पताल मुरार में जांचे होने लगी है। यह बात अलग है कि इन दोनों ही स्थानों पर काफी कम मरीज अपनी जांचे कराने जा रहे है। सर्दी, खांसी और बुखार होने पर डॉक्टर तो मरीजों से जांच कराने को कह रहे है, लेकिन मरीज जांच ही नहीं करा रहे है।
Published on:
02 Jan 2024 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
