16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीआरएम ने गिनाईं खामियां, कहा…बड़े आलसी हो यार, जो काम कहो आप वो करते ही नहीं

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम एमसी चौहान 25 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण कर सकते हैं, जिसके चलते गुरुवार को डीआरएम एके मिश्रा ने रेलवे स्टेशन का नि

2 min read
Google source verification
gwalior railway station

ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे के जीएम एमसी चौहान 25 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण कर सकते हैं, जिसके चलते गुरुवार को डीआरएम एके मिश्रा ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।


स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एक पर पार्सल ऑफिस के पास आगरा हैंड की तरफ पुराना बाथरूम देखकर उन्होंने आईओडब्ल्यू बीएम शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा- आप बड़े आलसी हो यार, कितनी बार भी काम बताओ आप कोई काम पूरा नहीं करते। पिछली बार भी बाथरूम तोडऩे की कहा था, लेकिन अभी यह नहीं तोड़ा गया। इस दौरान स्टेशन पर चल रहे टाइल्स के काम को लेकर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।


उन्होंने कहा कि बीच-बीच में खाली जगह छोड़कर टाइल्स लगाने का क्या फायदा। कैन्टीन, रनिंग रूम, लॉन्ड्री आदि का निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म चार पर नैरोगेज पटरी के पास रेलवे कर्मचारियों के वाहनों को खड़ा करने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सभी वाहन पार्किंग में ही खड़े किए जाएं।

आप लोग क्या बारात में चल रहे हो
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले ही आदेश निकाला था कि रेलवे अधिकारी किसी भी स्टेशन पर निरीक्षण करने जाएं तो लाव-लश्कर लेकर निरीक्षण न करें। इसी नियम का पालन करते हुए गुरुवार को प्लेटफार्म दो पर जैसे ही डीआरएम ट्रेन से उतरे तो उनके पीछे कई रेलवे के अधिकारी लग लिए। प्लेटफार्म एक पर जाते समय उन्होंने जब देखा कि कई अधिकारी उनके पीछे हैं तो उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग क्या बारात में चल रहे हो, मुझे किसी की जरूरत नहीं है, आप अपना काम करें। उसके बाद कई अधिकारी अपने चेंबर में जाकर बैठ गए।


चला एस्केलेटर
प्लेटफॉर्म एक और तीन पर काफी दिनों पहले एस्केलेटर का ट्रायल लिया गया, लेकिन इसे शुरू नहीं किया गया। जब अधिकारियों की मर्जी होती है तो एक-दो घंटे के लिए चला लेते हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे डीआरएम के आने पर प्लेटफॉर्म एक का एस्केलेटर शुरू किया गया, लेकिन तीन नंबर का एस्केलेटर पर कुछ खराबी के चलते शुरू नहीं किया गया।