20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टरों की मनमानी के कारण घंटों तड़पते हैं मरीज

डॉक्टरों की मनमानी के कारण घंटों तड़पते हैं मरीज

2 min read
Google source verification
डॉक्टरों की मनमानी के कारण घंटों तड़पते हैं मरीज

डॉक्टरों की मनमानी के कारण घंटों तड़पते हैं मरीज

ग्वालियर. अंचल में मौसम बदलने के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इसके चलते शासकीय अस्पतालों में रोजाना मरीजों की भीड़ लग रही है, लेकिन मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है। शासकीय अस्पतालों में व्याप्त समस्याओं के कारण उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों को भटकना पड़ रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शासकीय अस्पतालों के स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को कई बार सख्त हिदायत दी जा चुकी है, इसके बावजूद चिकित्सक अपनी मनमर्जी से ही अस्पतालों में बैठ रहे हैं। हजीरा क्षेत्र स्थित शासकीय अस्पताल के हालात बहुत बदतर हैं। एक्सपोज रिपोर्टर ने यहां पड़ताल की तो काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं।


हजीरा स्थित शासकीय अस्पताल में एक्सपोज रिपोर्टर ने पड़ताल के दौरान देखा कि सुबह ८ बजे से दोपहर २ बजे तक डॉ.बीएस यादव की ड्यूटी की सूचना बोर्ड पर चस्पा थी, लेकिन वह अपने कक्ष से नदारद थे, जबकि अस्पताल परिसर में सैकड़ों मरीज लाइन में खड़े थे। काफी देर तक लाइन में लगने के बाद जब डॉक्टर अपने कक्ष में नहीं पहुंचे तो लाइन में लगे कई मरीज थककर अस्पताल परिसर में ही बैठ गए। उनके द्वारा अस्पताल के स्टाफ से पूछा गया कि डॉक्टर कब आएंगे, तो स्टाफ द्वारा उन्हें जवाब दिया गया कि जब ड्यूटी लगी है तो डॉक्टर आ ही जाएंगे, जब आएंगे इलाज करा लेना। सुबह ११ बजे के बाद भी जब डॉक्टर अपने कक्ष में नहीं पहुंचे तो कई मरीज मायूस होकर बिना उपचार कराए अस्पताल से जाने लगे।


पर्चा बनवाने से दवा लेेने तक लाइन- उपचार कराने के लिए मरीज सुबह से ही अस्पताल पहुंच जाते हैं। वह पहले तो पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगते हैं, पर्चा बनवाने वाले काउंटर पर बैठे कर्मचारियों द्वारा काफी पूछताछ के बाद पर्चा बनाया जाता है। पर्चा बनवाकर मरीज डॉक्टर के कक्ष तक पहुंच जाते हैं, अगर डॉक्टर मिल जाए तो ठीक, नहीं तो मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं डॉक्टर के आने के बाद जांच कराने के पश्चात मरीजों को दवा लेने के लिए फिर से लाइन में लगना पड़ता है, इसमें भी उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है।


महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हो रहे परेशान- अस्पताल में इन दिनों बुखार, जुकाम, खांसी के अलावा पेट दर्द के रोगी सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं। अस्पताल में हर दिन ३०० से ५०० तक की ओपीड़ी आ रही है, जिन्हें उपचार के लिए सुबह से ही लाइन में लगना पड़ता है, लेकिन चिकित्सकों के समय पर अस्पताल में मौजूद नहीं रहने के कारण मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। लाइन में लगने वाली महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जानकारी लेता हूं
-अस्पताल में जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी, वह ड्यूटी समय पर मौजूद नहीं मिले और मरीजों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ा, तो यह मामला गंभीर है। सभी चिकित्सकों को ड्यूटी समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में शीघ्र ही जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी।
डॉ. मृदुल सक्सेना, सीएमएचओ