ग्वालियर

लाड़ली बहना के लिए रात में भी हो रही ई-केवायसी, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं

अगर आप भी लाड़ली बहना योजना के तहत फार्म भरने जा रही हैं और आपको ई केवायसी करवाना है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

2 min read
लाड़ली बहना के लिए रात में भी हो रही ई-केवायसी, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं

ग्वालियर. अगर आप भी लाड़ली बहना योजना के तहत फार्म भरने जा रही हैं और आपको ई केवायसी करवाना है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, कहीं पैसे देकर भी ई-केवायसी करवाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार खुद कर्मचारियो को टॉरगेट देकर ई-केवायसी करवा रही है, ऐसे में कई क्षेत्रों में दिन में काम पूरा नहीं होने पर रात को भी अधिकारी कर्मचारी ईकेवायसी कर रहे हैं।

लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों में दिन के साथ रात में भी केवायसी कराई जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने प्रत्येक अधिकारी को पांच-पांच महिलाओं की केवायसी कराने की जिम्मेदारी दी है। इसमें समग्र आईडी, आधार एवं मोबाइल नंबर मिलान करने के का काम किया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने संयुक्त रूप से विभिन्न विभागों के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को पांच-पांच महिलाओं की केवायसी कराने को कहा है।

ग्राम पंचायत में रतजगा

ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सरपंचों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अपने ग्राम पंचायत की महिलाओं को सर्वाधिक संख्या में जोड़ने का श्रेय लेने की होड़ हो रही है। इसलिए उनके द्वारा रात में भी रोशनी के इंतजाम कर महिलाओं के दस्तावेज पूर्ण कराए जा रहे हैं। बुधवार रात जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत उटीला में सरपंच राधिका हेमेन्द्र सिंह गुर्जर ने शिविर लगाकर महिलाओं की ई-केवायसी कराई। उन्होंने पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व अन्य विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के सहयोग से 4 लैपटॉप पर ई-केवायसी कराई।

कलेक्ट ने कहा-प्रशस्ति पत्र देंगे

कलेक्टर ने रात में भी काम कर रहे कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति पत्र देने की बात कही।

Published on:
18 Mar 2023 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर