
चार से पांच घंटे गुल रहे इन क्षेत्रों की बिजली
बिजली कंपनी शुक्रवार को 33केव्ही लधेड़ी, मुरार, हुरावली, केव्हीएमईएस फीडर पर मेंटेनेंस कार्य करेगी। इन फीडरों से संबंधित क्षेत्र की बिजली सप्लाई चार से पांच घंटे तक गुल रहेगी।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक: गोसपुरा नंबर-1,2, डॉ. साहनी के पीछे, हरिजन बस्ती, पोस्ती खाना, गोलपाड़ा, मैदाई मोहल्ला, अनाजगंज, गुदड़ी मोहल्ला, पच्छी पाड़ा, चूड़ी मार्केट, लोहा मंडी, कोटा वाला मोहल्ला, खिडक़ी मोहल्ला, चार शहर का नाका, मानसिंह कॉलेज के आस-पास का क्षेत्र, रसूलाबाद, खंडेश्वरी मंदिर, ठाकुर मोहल्ला, लाइन नंबर-8 से 14 तक, हजीरा, कुटीयाना मोहल्ला, असिस्टेंट लाइन, श्याम मंदिर, सिमको लाइन, न्यू एवं ओल्ड चंदनपुरा, लाइन नंबर-3, संपूर्ण गदाईपुरा क्षेत्र, संजय नगर, श्रीकृष्ण नगर, गोपाल नगर, न्यू कॉलोनी-2,3, मानमंदिर के आसपास का क्षेत्र, आरा मिल, कोरी समाज दफ्तर के आस-पास का क्षेत्र, मानसिंह विद्यालय, बिरला नगर क्षेत्र, रेयन कॉलोनी, जत्ती की लाइन जगनापुरा, मछली मंडी, मेवाती मोहल्ला, लधेड़ी डांगर, लूटपुरा, रामनगर, रानीपुरा, इंद्रा नगर, जगनापुरा उपकेन्द्र से मछली मंडी, रामनगर, इंद्रा नगर, मंगलेश्वर रोड, काशी नरेश की गली, भारद्वाज का बाड़ा, कानून गोयन मोहल्ला, सुनारन की गली, राजा की मंडी, पुरानी पुलिस चौकी, सोडा का कुआं।
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक: सिरोल, हुरावली, ए,बी,सी ब्लॉक, मोहनपुर गांव, पवनसुत कॉलोनी, पुराना घोसीपुरा, न्यू घोसीपुरा, ठंडी सडक़, राम नगर, आर्य नगर, बारादरी चौराह, त्यागी नगर, गैरुवाला बंगला, सदर बाजार, सिंहपुर रोड, काशीपुरा, निबुआपुरा, न्यू विजय विहार, एमएच चौराह, मरीमाता, केशव विहार कॉलोनी, हरदेव सिंह की टाल, फूटी कॉलोनी, हरखेड़ा गांव, जारगा रोड, मोहनपुरा, हाई वे, उच्चदा उपभोक्ता केडीजे हॉस्पिटल, विंडरसर हिल, एमके सिटी, आरटीओ ऑफिस, सनवैली, कोस्मोवैली, श्रीजी आवास विकास, बुड्स रेजीडेंसी, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर कार्यालय, बंशीपुरा, महेशपुरा, परसादी पुरा, सूर्या पुरा, लाल टिपारा, हाथी खाना, तिकोनिया, गौशाला, संकट मोचन नगर, केशव विहार, खटीक मोहल्ला, कंपनी बाग रोड, मीट मार्केट, न्यू दुर्गा कॉलोनी, रिसाला बाजार, एसएलपी कॉलेज के आसपास के क्षेत्र, लाल साहब का बगीचा, लोचन नगर, आदित्य नगर, गौशाला, लोचन नगर, सीपी कॉलोनी, हक्सर कॉलोनी, शीलता कॉलोी, 07 नंबर चौराह, जडेरूआ, प्रीतम विहार, पापाजी कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, काल्पी ब्रिज, सागर एवेन्यु, मुरार इंक्लेव, गणेश कॉलोनी, सतपाल आजाद नगर, खुला संतर, नया संतर, बहार पंडित, नदी संतर, कोतवाली, कृष्णपुरी, हरिओम कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, वैजल कोठी, नगर निगम कॉलोनी, आजाद नगर, सेंट पॉल, स्कूल, रिवरव्यू कॉलोनी का संपूर्ण क्षेत्र, जच्चा खाना, मुरार, व्हीआईपी सर्किट हाउस, सेंट पॉल स्कूल।
Published on:
05 Jan 2024 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
