
गर्मी में अब बिजली बिल की नो टेंशन,घर बैठे बचाइए पैसा,ऐसे समझें पूरा गणित
ग्वालियर। अगर आप बिजली के बिल से परेशान है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि हम आपको एक ऐसी जानकारी दे रहे है जिससे आपको भारी भरकम बिल भरने से निजात मिलेगी। क्योकि गर्मी अब अपने पूरे चरम पर है और बिजली का इस्तेमाल और अधिक बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को लगता है कि एयर कंडीशनर,फ्रिज और कूलर के चलते उनका बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है,कई बार इन उपरकणों में ज्यादा बिजली की खपत के चलते आता है।
ऐसे में जरूरी है कि इन उपकरणों का गर्मी में इस्तेमाल शुरू करने से पहले इनकी मैंटिनेंस पर ध्यान देने के साथ कुछ सावधानियां बरती जाएं तो बिजली का बिल काफी कम किया जा सकता है। साथ ही उसकी सर्विस भी अच्छी होती है और वह अपना कार्य भी तेजी से करते हैं। एक सामान्य उदाहरण लें तो मान लेते हैं कि आप किसी 2 बीएचके फ्लैट में रहते हैं तो आपको कितना बिजली का बिल भरना पड़ सकता है, तो आइए इसका आंकलन करते हैं।
फ्लैट में बिजली खपत करने वाले उपकरण
मान लेते हैं कि आपके 2 बीएचके फ्लैट में 8 एलईडी लगे हुए हैं। दो कमरों में 15-15 वॉट के एक-एक एलईडी,हॉल में 15-15 वॉट के दो सीएफएल,दोनों टॉयलेट 5-5 वॉट के दो,किचन में पांच वॉट का एक और 15 वॉट का एक एलईडी बाहर लगा हुआ है। इसके अलावा आपके यहां दोनों कमरों और हॉल में 40 वॉट के तीन पंखे लगे हुए हैं। साथ आपके पास 200 वॉट का एक कूलर,1 टन की एक एसी,350 वॉट का एक सामान्य आकार का एक फ्रिज और 22 इंच वाली टीवी है।
एसी का फिल्टर कर दे चेंज
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग गर्मी आते है एसी और कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर एसी की सर्विस करा ली जाए और फिल्टर को बदल दिया जाए तो बिजली की खतप को 15 से 20 फीसदी तक घटाया जा सकता है। साथ ही कूलर के मेंटिनेंस पर यदि ध्यान दिया जाए तो उससे भी करीब ५ फीसदी बिजली बचाई जा सकती है। शहर के सिटी एयर कंडीशनर समीर खान ने बताया कि ऐसी का फिल्टर को बदल देने से बिजली की खपत घटने के अलावा आवाज में भी कमी आती है और वह अच्छे तरीके से चलता है।
घरों में लगाए एलईडी
गर्मी शुरू होने से पहले घर की बल्ब और ट्यूब लाइट की जगह एलईडी लगा लें। क्योकि पांच वॉट की एलईडी भी 20 से 25 वॉट के सीएफएल के बराबरा रोशनी करती हैं। साथ ही एलईडी लगाने से बिजली की खपत भी कम होती है। वह बल्ब और ट्यूब लाइट की जगह बिजली की खपत भी कम करती है।
पानी की लाइन भी चेक करा लें
आमतौर पर घरों की पाइप पालन में थोड़ा बहुत लीकेज बना रहता है। इससे चलते काफी पानी बह कर बर्बाद हो जाता है। गर्मियों में वैसे भी पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है, ऐसे में पाइप लाइन सही करने के साथ ही पानी की मोटर की ऑयलिंग भी करा लें। इससे भी काफी बिजली बचाई जा सकती है। साथ ही पानी की आने वाली परेशानियों से भी बचा जा सकता है।
ऐसे चेक करें बिजली की खपत
जैसा की आपको पता ही है घर में बिजली के बोर्ड में जलने वाले लाल रंग के इंडीकेटर में बिजली की खपत होती है। इसीलिए यह जानना सबसे जरूरी है कि घर में इस्तेमाल होने वाले बिजली के उपकरणों का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए। जरूरत खत्म होते ही उनको बंद कर दिया जाए। घरों में इस्तेमाल होने वाले हर उपकरण पर लिखा होता है कि वह कितने वॉट बिजली खर्च करता है।
एक दिन में बिजली खपत
अब मान लेतें हैं कि एक दिन में अगर सभी एलईडी कुल मिलाकर 50 घंटे,तीनों पंखे 30 घंटे,कूलर 16 घंटे, एसी 6 घंटे, फ्रीज 24 घंटे और टीवी 4 घंटे तक चलते हैं। ये सभी कुल मिलाकर एक दिन में करीब 35 यूनिट बिजली की खपत करेंगे। इस प्रकार एक महीने में 1040 यूनिट तक खर्च होगा। अगर 6 रुपये प्रति यूनिट की दर से कैलकुलेट करें तो आपको महीने में करीब 6200 रुपये का बिजली बिल भरना पड़ेगा।
Published on:
29 May 2019 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
