MP News: पीडब्ल्यूडी की ओर से भी सामान हटाने के लिए कंपनी को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
MP News: एमपी के ग्वालियर शहर में एलिवेटेड रोड के दूसरे फेज में अभी कमानी पुल के पास निर्माण कार्य चल रहा है। बारिश के चलते अब स्वर्ण रेखा में चल रहे कार्य को बंद करते हुए फूलबाग से गुरुद्वारे तक के कार्य को शुरू किया जाना है, लेकिन कंपनी द्वारा यहां लगे पोल, लोहे के एंगल, जाली व चौराह पर लगे सिग्नल को हटाने का कार्य शुरू नहीं किया है, जबकि निगम की ओर से पेड़ कटाने सहित सभी की अनुमति दी जा चुकी है और पीडब्ल्यूडी की ओर से भी सामान हटाने के लिए कंपनी को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उसके बाद भी कंपनी सामान नहीं हटा रही है, इससे एलीवेटेड का प्रोजेक्ट लेट हो सकता है।
कंपनी द्वारा गुरुद्वारे से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक डिवाइडर, चौराह पर लगे सिग्नल, फूलबाग स्तंभ को 7.5 मीटर छोटा, बाल सरोवर की दीवार को चार मीटर, प्रेस क्लब की छह मीटर और मानस भवन की दीवार को पांच मीटर पीछे करने के साथ ही अन्य कार्य किए जाने है।
फूलबाग से गुरुद्वारे तक पोल शिफ्टिंग, सिग्नल व चौराहा सहित अन्य सामान हटाने के लिए कहा गया है। लेकिन उसके बाद भी कंपनी कार्य नहीं कर रही है। इस संबंध में पत्र जारी किया जा चुका है।- जोगेंदर सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी
बीते दो महीने पूर्व लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से गुरुद्वारे तक 76 पेड़ों की कटाई के साथ यहां सडक़ पर लगे लोहे के बेरिकेडिंग को आधा अधूरा हटाया गया था। जबकि यह कार्य पूरा होना था, क्योंकि यहां सड़क के बीचोंबीच खुदाई कर पिलर खड़े करने का कार्य किया जाएगा। पिलर के बीच गैप को रैलिंग अथवा लोहे की जालियां से कवर किया जाएगा, इससे कोई वाहन या वाहन पिलर्स के बीच न निकल सकें।
एलिवेटेड रोड में मोती मस्जिद और डीडी मॉल से सटकर गुजरेगा। इसमें गुरुद्वारा पर एंट्री और एग्जिट लूप तैयार होगा, इसमें एंट्री लूप नदी गेट की ओर और एग्जिट लूप शिंदे की छावनी की ओर तैयार किया जाएगा। इसके बनने से ग्वालियर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के साथ भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर व दतिया से आने वाले लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा और उन्हें जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।