31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस शहर में बनेगी ‘एलिवेटेड रोड’, हटेंगे 52 मकान और 22 दुकानें !

MP News: तीन गांव (मौजा) मानपुर व मोहम्मदपुर और महलगांव (ट्रिपल आईटीएम) में अधिग्रहण के लिए अवार्ड हो चुका है और राशि खाते में पहुंचा दी गई है।

2 min read
Google source verification
Elevated road

Elevated road

MP News: एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में अफसरों की लेटलतीफी के कारण कहीं जमीन अधिग्रहण तो कहीं अतिक्रमण न हटाए जाने से प्रोजेक्ट का काम लगातार लेट होता जा रहा है। स्थिति यह है कि बीते दो साल से एलिवेटेड रोड प्रथम चरण में 27 मकान और 22 दुकानें हटने में रोडा बनी हुई हैं, जबकि एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण का काम शुरू हो चुका है, लेकिन यहां भी अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा बन रहा है।

खास बात यह है तीन गांव (मौजा) मानपुर व मोहम्मदपुर और महलगांव (ट्रिपल आईटीएम) में अधिग्रहण के लिए अवार्ड हो चुका है और राशि खाते में पहुंचा दी गई है। जबकि रानीपुरा, रमटापुरा व गोसपुरा में अवार्ड की कार्रवाई शुरू हो गई है।

52 मकान और 22 दुकान हटेंगी!

ऐसे में अब संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व पुलिस द्वारा ही एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा। यह कार्रवाई संभावित इसी महीने की जाएगी। यहां 52 मकान और 22 दुकानों को हटाया जाना है। इसके साथ ही एलिवेटेड के दूसरे चरण के निर्माण कार्य में बाधा बन रही 100 से अधिक संपत्तियों को हटाया जाएगा। इसकी कवायद भी पूरी कर ली गई है। बता दें कि एलिवेटेड रोड फेज-1 के निर्माण कार्य में बाधा बनने वाली हजीरा पुल के पास बनी 22 दुकानों को तोड़ते हुए उन्हें पीछे शिफ्ट किया गया है।

प्रथम चरण में यहां से हटेंगे अतिक्रमण

लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से ट्रिपल आईटीएम तक 6.5 किमी लंबे एलिवेटेड रोड निर्माण में लक्ष्मीबाई समाधि स्थल रेलवे क्रॉसिंग के पास 21 मकान, हजीरा पुल के पास 31 मकान व दुकान, ज्वाला प्रसाद का पुरा में 7 मकान, रमटापुरा पुल के पास 9 मकान और राधा विहार में 6 मकान व कुछ खाली प्लॉट से अब जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

दूसरे चरण में यहां से हटेंगे अतिक्रमण

गिरवाई पुलिस चौकी से फूलबाग तक 7.42 किमी लंबे एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में गिरवाई, जीवाजीगंज, छप्परवाला पुल, शिंदे की छावनी, रामकुई सहित अन्य स्थानों पर संपत्तियां बाधा बन रही है। इन संपत्तियों का राजस्व विभाग द्वारा सर्वे भी किया जा चुका है और अब जल्द ही तोड़ा जाएगा। यहां से हटाए जाने वाले लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।

बारिश से पहले नहीं हटाया अतिक्रमण तो बनेगा बाधा

बारिश आने से पहले यदि अफसरों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बारिश में यह काफी बड़ी बाधा बनेगा। क्योंकि बारिश के समय अतिक्रमण हटाना अमले के लिए काफी मुश्किल होगा। ऐसे में इसी महीने में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन, निगम,पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अफसरों द्वारा की जाएगी।

एलिवेटेड रोड में मानपुर, मोहम्मदपुर और महलगांव में अधिग्रहण के लिए अवार्ड करने के साथ राशि भी खाते में पहुंचाई जा चुकी है। रानीपुरा, रमटापुरा व गोसपुरा में अवार्ड की कार्रवाई शुरू हो गई है। अब संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करना है।- सूर्यकांत त्रिपाठी, भू अर्जन अधिकारी ग्वालियर