16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंभीर से गंभीर बिमारी से ग्रस्त मरीजों को भी चढऩी पड़ती हैं 54 सीढिय़ां, क्योंकि यहां की लिफ्ट खराब है

elevator of kamla raja hospital not working : इससे पहले भी कई बार लिफ्ट खराब हो चुकी है, लेकिन कुछ ही दिनों में सुधर जाती है। इस बार एक महीने बाद भी सुधारने के लिए कोई नहीं आया है

2 min read
Google source verification
elevator of kamla raja hospital not working

elevator of kamla raja hospital not working

ग्वालियर. कमलाराजा अस्पताल में एक महीने से लिफ्ट खराब होने से मरीजों को उनके परिजन तीन मंजिल तक गोद में उठाकर या पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। इससे पहले भी कई बार लिफ्ट खराब हो चुकी है, लेकिन कुछ ही दिनों में सुधर जाती है। इस बार एक महीने बाद भी सुधारने के लिए कोई नहीं आया है। कमलाराजा में महिलाओं और बच्चों के वार्ड हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को आती है। महिलाओं के वार्ड ऊपरी मंजिल पर हैं।

आठ महीने से बंद : जेएएच द्वारा कमलाराजा में 40 लाख रुपए खर्च कर नई लिफ्ट लगवाई जा रही है। इसमें सिविल वर्क के साथ लिफ्ट की मशीन व अन्य काम होने हैं। लिफ्ट के काम को शुरू हुए लगभग आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका है।

सीढिय़ां चढ़ते-चढ़ते हो जाती है हालत खराब
कमलाराजा अस्पताल में तीसरी मंजिल तक जाने के लिए मरीजों को 54 सीढिय़ां चढ़ते-चढ़ते उनकी हालत खराब हो जाती है। श्योपुर से आए टिंकल भारद्वाज ने पत्रिका को बताया कि मेरी मां को अस्थमा की बीमारी है, उन्हें उठाकर ऊपर तक लेजाना मजबूरी है। वहीं धनराज ने बताया कि उनकी पत्नी यहां पर भर्ती है। उन्हें ऊपर तक लाने में पूरा परिवार लग जाता है, तब पहुंच पाती हैं।

जल्द ठीक होगी, लिफ्ट काफी पुरानी है
इसके खराब होने की सूचना कंपनी को दी गई है। जल्द ही ठीक किया जाएगा। नई लिफ्ट के लिए पीडब्ल्यूडी को पैसा सेंशन कर दिया गया है।
डॉ. अशोक मिश्रा, अधीक्षक जेएएच

नई लिफ्ट जल्द शुरू होगी
नई लिफ्ट के लिए सिविल का कार्य 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इलेक्ट्रिकल का काम बचेगा। नई लिफ्ट जल्द ही शुरू कराई जाएगी।
महेन्द्र सिंह कुशवाह, जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी