रिवॉल्वर साफ करते समय गोली चलने पर घायल
ग्वालियर. रिवॉल्वर साफ करते समय पति से गोली चलने पर घायल उमा राजपूत और घबराकर सुसाइड की कोशिश रहे उनके पति और बीज कारोबारी की हालत में अब सुधार है। अब दंपती चुप हैं, 24 घंटे बाद भी पुलिस से घटना की शिकायत नहीं की है। इसलिए अब पुलिस जांच और बीज कारोबारी की रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त कराने की तैयारी में है।
टीआइ आलोक परिहार ने बताया बीज कारोबारी राजकुमार राजपूत ने रिवॉल्वर साफ करते समय धोखे से गोली चलना बताया है। यह हथियार के इस्तेमाल में लापरवाही है। गलती उनकी पत्नी उमा और परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए जान का खतरा साबित हो सकती थी, इसलिए राजकुमार का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया की जा रही है। घटना की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी। इस आधार पर शस्त्र लाइसेंस निरस्त होगा। राजपूत परिवार ने घटना की शिकायत भी नहीं की है। इसलिए पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
यह है मामला
शिंदे की गोठ निवासी राजकुमार राजपूत रात को कमरे में लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे पत्नी उमा उनके बाजू में बैठी थीं। तब फायर हो गया। गोली उमा के कंधे में लगी। इससे घबरा कर राजकुमार ने फांसी लगाने की कोशिश की थी।