30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fashion Trend: अट्रैक्टिव लुक चाहिए तो हर लड़की के पास होने चाहिए ये 5 बैगी पैंट्स

Baggy Fashion Trend: पेंच, ट्राउजर्स और फिटेड टीज के बजाय ओवरसाइज आउटफिट्स की डिमांड

2 min read
Google source verification
Baggy Fashion Trend

Baggy Fashion Trend: फैशन और स्टाइल के मामले में सिटी यंगस्टर्स हर दिन एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। असर यह है कि मेट्रो का फैशन ट्रेंड इन दिनों सिटी में नजर आ रहा है। शहर की फैशन एक्सपर्ट रितु शाह का कहना है कि समर सीजन को देखते हुए कूल और अट्रैक्टिव लुक के लिए बैगी फैशन ट्रेंड छाया हुआ है। बैगी फैशन ओवरसाइज ड्रेस कैरी करने को कहा जाता है। यह फिटेड होता है, लेकिन देखने में साइज से बड़े कपड़े लगते हैं इसलिए इन्हें बैगी फैशन कहा जाता है।

सेलिब्रेटीज से इंस्पायर

बैगी फैशन सेलिब्रेटीज से इंस्पायर होकर कैरी करने वाले आउटफिट हैं। करीना, मलाइका, सोनम और आलिया जैसे एक्ट्रेस के बैगी फैशन को सिटी गर्ल्स फॉलो कर रहीं हैं।

वेस्टर्न और इंडियन वेयर

बैगी फैशन वेस्टर्न और इंडियन वेयर दोनों ही कैटेगरी में नजर आ रहा है। वेस्टर्न वियर में जहां ओवरसाइज पेंट और शर्ट्स लुक बढ़ रहीं हैं, वहीं इंडियन वेयर में पेपलम कुर्ती, अनारकली शॉर्ट कुर्ती भी स्कर्ट और पलाजो पेंट के साथ कैरी किए जा रहे हैं। सिटी गर्ल्स का कहना है कि समर सीजन में यह ड्रेसेज काफी कम्फर्ट होने के कारण पसंद किए जाते हैं, वहीं स्टाइलिश लुक भी देते हैं।

फिटेड टॉप के साथ लूज बॉटम

बैगी फैशन में फिटेड टॉप के साथ हमेशा लूज बॉटम पसंद किया जाता है। वहीं समर सीजन को देखते हुए डेनिम पैटर्न की डिमांड भी बढ़ गई है। डेनिम टी शर्ट, श्रग, स्कर्ट, पलाजो और पेंट में भी बैगी फैशन ट्रेंड छाया हुआ है। स्लिंग बैग और ऑक्सीडाइज चेन पैंडेंट के साथ बैगी फैशन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना रहा है। हर लड़की के पास बैगी जींस, प्लाजों, वाइड लेग जींस, लेनिन बैगी पैंट्स, कैपरी पैंट्स होने ही चाहिए।

Story Loader