
अलर्ट : सक्रीय हुए दो चक्रवात, अगले 24 घंटो में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
ग्वालियर/ मध्य प्रदेश में कहीं तीखी धूप तो कहीं बारिश के साथ ओलों का सिलसिला जारी है। हालांकि, गर्मी तो स्वभाविक है पर ओले दार बारिश का कारण इन दिनों देशभर में अलग अलग जगहों पर बन रहे सिस्टम का असर है। इसी का असर, ग्वालियर चंबल संभाग समेत मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर देखा जा सकता है। हालांकि, अब अगले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर ग्वालियरस समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है। साथ ही, इसी बीच कई स्थानों पर30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।
पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन 3 : किसी भी शर्त पर यहां नहीं बिकेगी शराब, सरकार ने तैनात की टीम
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम पर बड़ा प्रभाव उसकी गतिविधियों में प्रभाव डालने में खासकर तीन सिस्टम बन गए हैं। इनमें दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवाओं में चक्रवात बनने के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश में भी ऊपरी हवाओं में चक्रवात बना हुआ है। वहीं, बिहार के पूर्वी हिस्से से लेकर तमिलनाडु के बीच एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनी है, जो ये राज्य के दक्षिण पूर्व हिस्से से गुजर कर जा रही है। ऐसी स्थिति में रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।
गरज-चमक के साथ बारिश के अलावा तेज हवा के आसार
मौसम विज्ञानी उदय सरलटे ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि, इन स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती है। इन स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। देश में कल कई स्थानों पर बने सिस्टम के प्रभाव के कारण रीवा, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। साथ ही जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और भोपाल संभागों के जिलों में भी कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। राज्य में कल अमरकंटक, खजुराहो, उमरिया, अजयगढ़, कोतमा, सिंगरोली, नौगांव, राजनगर, कटनी, पन्ना, रीवा, गुढ़, रामनगर, सतना, बलदेवगढ़, मंदसौर, जावद, शिवपुरी, करैरा, पिछोर और कोलारस में हल्की वर्षा रिकाॅर्ड दर्ज की गई।
दो दिन तक ऐसी स्थिति ही रहने की संभावना
सरवटे के मुकाबिक, आगामी 24 घंटो में मौसम के मिजाज में अगले कम से कम दो दिन तक इसी तरह बने रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति ही रहने की संभावना है। विशेषकर शाम के समय तेज हवाएं व गरज चमक की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। शेष संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ। सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रदेश के खरगौन में 45 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ है।ग्वालियर में आज मौसम का मिजाज शुष्क रहा। शाम के पहर से तेज हवाएं चलती रही। यहां कल शाम के समय आसमान में आंशिक रूप में बादल छाए रहने के आसार हैं।
Published on:
06 May 2020 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
