23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिजन बैठे थे बाप-बेटे के इंतजार में,घरवालों को मिली मौत की खबर,पढ़ें पूरी खबर

वाहन की टक्कर से बाप-बेटे की मौत हो गई। दोनों मौ (भिंड) से गमी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

2 min read
Google source verification
father and son dead

road accident

ग्वालियर। जखारा के हस्तिनापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाप-बेटे की मौत हो गई। दोनों मौ (भिंड) से गमी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। घरवालों को पता चला तो अस्पताल पहुंचे। घटना की खबर पुलिस ने उन्हें फोन पर दी। हालांकि पुलिस ब्रेकर के कारण बाइक से उचटकर गिरना बता रही है। घटना गुरुवार शाम करीब ५ बजे हुई। पुलिस के मुताबिक सोनी (बिजौली) निवासी सरनाम सिंह सेन के रिश्तेदारी में गमी हो गई थी। इसलिए गुरुवार सुबह करीब ८ बजे बेटे अखिलेश (३५) को लेकर बाइक से मौ निकल गए। दोपहर भर मौ में काटी।

यह भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव से पहले एमपी के इस शहर में किया ये बड़ा ऐलान,कांग्रेस पर पड़ेगा भारी

शाम को वहां से घर के लिए रवाना हुए। घरवालों का कहना है कि जखारा के पास अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारकर भाग गया। लोगों ने घटना देखी तो पुलिस को बुलाया। पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें जेएएच भेजा। दोनों के सर में चोट थी। कुछ देर इलाज के बाद सरनाम और अखिलेश की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : MP में इस गाय के दूध से हो रहा है चमत्कार,हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं लोग,देखें वीडियो

पत्नी से छिपाई खबर
अखिलेश की शादी को करीब दस साल हो चुके है। वह बिजली विभाग में प्राइवेट काम करता था। उसकी पत्नी वंदना के अलावा ८ साल का बेटा गुल्लू और ७ साल का छोटा बेटा छोटू है। पत्नी और बच्चों को अखिलेश से बहुत स्नेह था। इसलिए घरवालों ने उन्हें अखिलेश की मौत के बारे में नहीं बताया।

यह भी पढ़ें: VIDEO : GF का पीछा कर रहे प्रेमी को भाइयों ने भरे बाजार में पीटा,फिर बताई प्यार की यह सच्चाई

घरवालों की मिली मौत की खबर
सरनाम के तीन बेटे है। अखिलेश उनका सबसे छोटा बेटा था। सुबह घर से निकलते समय दोनों बोलकर गए कि शाम को जल्दी घर लौट आएगे। घरवाले उनके लौट आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन वह तो नहीं लौटे उनकी मौत की खबर आ गई।