8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मियों के बीच जमकर चले जूते, जानें थाने में आखिर किस बात पर हुआ झगड़ा

fight between policemen: ग्वालियर के इंदरगंज थाने में छोटी सी बात पर दो पुलिसकर्मियों के बीच झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को जूता निकाल कर मारना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
fight between policemen in Gwalior

fight between policemen: ग्वालियर में एक बार फिर पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई होने की खबर सामने आई है। यहां इंदरगंज थाने में एचसीएम और कांस्टेबल के बीच जमकर जूतम-पैजार हुई। दोनों के बीच चेकिंग पर जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। विवाद तब बढ़ा जब एचसीएम ने कांस्टेबल की पत्नी के बारे में टिप्पणी कर दी थी। इस टिपण्णी से कांस्टेबल इतना गुस्सा गया कि उसने अपना जूता निकालकर एचसीएम को पीटना शुरू कर दिया। ऐसा ही एक मामला करीब 4 महीने पहले भी आया था जहां सट्टे के पैसे को लेकर हाथापाई हो गई थी।

ये है पूरा मामला

दरअसल, कांस्टेबल पवन सेंगर बीती रात 10 बजे तक ड्यूटी करने के बाद सुबह थाने पहुंचा। थाने में एचसीएम योगेंद्र जाट पहले से मौजूद थे। कांस्टेबल पवन ने एचसीएम से कहा कि वह खाना खाने के लिए घर जाना चाहता है लेकिन, एचसीएम ने उसे मना कर दिया। एचसीएम ने कहा कि अभी चेकिंग पर जाना है पर पवन अपनी बात पर अड़ा रहा। उसने कहा कि वह सुबह से ड्यूटी कर रहा है इसीलिए वह चेकिंग पर नहीं जा पाएगा। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई।

यह भी पढ़े- एमपी में बड़ा अड़ंगा, लाखों किसानों को फरवरी में नहीं मिल सकेगी सम्मान निधि

शराब पीकर थाने लौटा, फिर हुई जमकर मारपीट

बहस खत्म होने के बाद पवन थाने से बाहर चला गया और थोड़ी देर बाद शराब पीकर वापस लौटा। दोनों के बीच दोबारा बहस हो गई। तभी एचसीएम योगेंद्र ने पवन की पत्नी पर टिप्पणी कर दी जिससे वह गुस्से में आ गया। पवन ने गुस्से में जूता निकालकर योगेंद्र को दे मारा और फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। आस-पास खड़े पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।