Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बड़ा अड़ंगा, लाखों किसानों को फरवरी में नहीं मिल सकेगी सम्मान निधि

PM Kisan Samman Nidhi एमपी के लाखों किसानों को फरवरी में नहीं मिल सकेगी सम्मान निधि

2 min read
Google source verification
Lakhs of farmers of MP will not get Samman Nidhi in February

Lakhs of farmers of MP will not get Samman Nidhi in February

मध्यप्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि PM Kisan Samman Nidhi में बड़ा अड़ंगा आ गया है। इससे प्रदेश के लाखों किसान फरवरी में आनेवाली किसान सम्मान निधि PM Kisan Samman Nidhi की नई किस्त से वंचित रह सकते हैं। किसानों के लिए इस बार फार्मर आइडी अनिवार्य कर दी गई है। प्रदेशभर में इसके लिए बाकायदा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी ज्यादातर जिलों में लाखों किसानों की आइडी नहीं बन सकी है। केवल खंडवा जिले में ही एक लाख से ज्यादा किसानों की फार्मर आइडी नहीं बनी है। यहां पंद्रह दिन से इ-साइन में यह प्रक्रिया अटकी पड़ी है। सीएसी, एमपी ऑनलाइन पर भी फार्मर आइडी बनाने का कार्य चल रहा है लेकिन यहां भी आइडी जनरेट नहीं हो पा रही है।

एमपी के अधिकांश जिलों में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फार्मर आइडी की प्रक्रिया पोर्टल पर इ-साइन प्रक्रिया में अटक गई है। खंडवा में तो पंद्रह दिन से पोर्टल ‘ सारा ’ में तकनीकी त्रुटि के कारण फार्मर आइडी जनरेट नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदे भारत की सौगात! तीन बड़े शहरों के बीच चलेगी नई स्लीपर ट्रेन

यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों-अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, घोषित हुए 12 नए अवकाश, शुरु हो गया अमल

दो माह के विशेष अभियान के बाद भी खंडवा जिले में अभी तक सिर्फ 56 हजार 719 किसानों की फार्मर आइडी जनरेट हो सकी है। शेष एक लाख 8 हजार 320 किसानों की फार्मर आइडी नहीं बन सकी है। फार्मर आइडी जनरेट नहीं होने वाले किसानों के खाते में फरवरी माह में किसान सम्मान निधि PM Kisan Samman Nidhi नहीं आने की सूचना है।

किसान समान निधि योजना में फर्जीवाड़ा रोकने केंद्र योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों की गाइड लाइन के तहत फार्मर आइडी बनाई जा रही है। फार्मर आइडी सभी किसानों बनेगी। प्रारंभिक चरण में किसान समान निधि योजना के तहत एक लाख 65 हजार 39 किसानों की फार्मर आइडी बनाने का कार्य चल रहा है। 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चला। सीएम ने इस अभियान को 26 जनवरी तक बढ़ा दी है। डेडलाइन बढ़ाए जाने के बाद पंद्रह दिन से पोर्टल पर तकनीकी त्रुटि के चलते इ-साइन का प्रोसेस नहीं हो रही है।

फार्मर आइडी बनाने का कार्य सीएसी, एमपी ऑनलाइन पर चल रहा था। पांच दिन से इन केंद्रों पर भी आइडी जनरेट नहीं हो पा रही है। मुख्य साइट में तकनीकी त्रुटि के कारण इ-साइन का प्रोसेस नहीं हो रहा है। इससे निजी स्तर पर आइडी जनरेट कराने वाले किसान भी परेशान हैं।

इ-ड्रॉप्ट तैयार कर रहा राजस्व अमला
खंडवा एसडीएम व तहसीलदार फार्मर आइडी की प्रगति बढ़ाने को लेकर फील्ड में पहुंचे। इस दौरान पटवारियों ने पोर्टल पर तकनीकी खामी बताई। एसडीएम ने पटवारियों से कहा कि सभी किसानों के इ-ड्राप्ट तैयार कर लें। जैसे ही पोर्टल में तकनीकी समस्या दूर हो तत्काल प्रक्रिया पूरी कर फार्मर आइडी जनरेट करें। खंडवा तहसील क्षेत्र में ही बीस हजार से अधिक किसानों की फार्मर आइडी जनरेट की जानी है। इसी तरह तरह अन्य तहसील क्षेत्र में इ-ड्राप्ट तैयार किया जा रहा है।

इधर एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह के अनुसार फार्मर आइडी बनाने की प्रक्रिया चल रही हैै। पोर्टल पर इ-साइन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इसलिए अभी इ-ड्राप्ट तैयार कराया जा रहा है। समस्या दूर होते ही फार्मर आइडी जनरेट की जाएगी।