Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कर्मचारियों-अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, घोषित हुए 12 नए अवकाश, शुरु हो गया अमल

12 new holidays declared for employees-officers in MP एमपी में कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए 12 नए अवकाश घोषित

2 min read
Google source verification
12 new holidays declared for employees-officers in MP

12 new holidays declared for employees-officers in MP

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए नया साल सौगातों भरा साबित हो रहा है। प्रदेश के सरकारी अमले को इस बार खूब छुट्टियां मिल रहीं हैं। सरकारी कैलेंडर के अनुसार कई बार लंबे वीकेंड के मौके भी पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, 12 नए अवकाश भी घोषित किए गए हैं। प्रदेश के न्यायालयीन अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए ये अवकाश घोषित किए गए हैं। इसके अंतर्गत अब जिला अदालतों में माह के पहले शनिवार की भी छुट्टी रहेगी। हाईकोर्ट द्वारा जारी इस अवकाश कैलेंडर पर शनिवार यानि 4 जनवरी से अमल शुरु भी हो गया है।

नए साल से जिला अदालतों के अवकाश में 12 दिन और जुड़ गए हैं। इससे प्रदेशभर के न्यायिक अधिकारियों, स्टाफ व वकीलों को खासी राहत मिलने वाली है। मप्र हाईकोर्ट ने नए साल का अवकाश कैलेंडर जारी कर हर माह के पहले शनिवार की भी छुट्टी पर मुहर लगाई थी। यह व्यवस्था 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुई।

यह भी पढ़ें: एमपी में बंद हो गईं बसें, कई जिलों में आवागमन ठप, जानिए कब तक थमे रहेंगे पहिए

जनवरी महीने के पहले शनिवार यानि 4 जनवरी को इस पर अमल भी शुरु कर दिया गया। प्रदेशभर की जिला अदालतों में शनिवार को छुट्टियां रहीं। इससे पहले जिला अदालतों में सिर्फ माह के तीसरे शनिवार को छुट्टी रहती थी।

यह भी पढ़ें: एमपी में हजारों बसों का संचालन प्रभावित, दो दिनों में 75 प्रतिशत बसें हो सकती हैं बंद

इस प्रकार अब हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को जिला अदालतों में कामकाज नहीं होगा। माह के पहले शनिवार के अवकाश को लेकर जिला अधिवक्ता और कर्मचारी संघों द्वारा लंबे अर्से से मांग की जा रही थी। अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की मांग पर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने इस संबंध में आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें: एमपी में घटा दीं शीतकालीन छुट्टियां, दो दिन पहले ही खुले स्कूल, विदिशा में मचा बवाल