
jiwaji university
ग्वालियर।
जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू)
में
एक सप्ताह से चल रहा फाइनेंस
कंट्रोलर(एफसी)
के
कार्यभार लेने वाले मामले
में बुधवार को वित्त विभाग
के सचिव के लेटर ने स्थिति
क्लीयर कर दी। उन्होंने तीन
दिन के अवकाश पर चल रहे एफसी
अजय शर्मा को एक पक्षीय
कार्यमुक्ति का लेटर भेजकर
सामान्य प्रशासन विभाग में
जल्द कार्यभार ग्रहण करने के
सख्त निर्देश दिए।
ऐसा
न करने की स्थिति में शर्मा
के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई
अमल में लाई जाएगी। निर्देशों
के बाद जेयू प्रबंधन ने भी
शर्मा को शाम 7 बजे
रिलीव कर दिया।
सूत्रों
की मानें तो यह एक पक्षीय
कार्यमुक्ति का आदेश इसलिए
आया है ताकि शर्मा कोर्ट से
स्टे न ले सकें। उल्लेखनीय
है कि शर्मा ने हाईकोर्ट में
जेयू से अवकाश लेकर स्टे के
लिए आवेदन लगाया है। जिसकी
सुनवाई वुधवार को होनी थी,
लेकिन
किसी कारण से मामला गुरुवार
तक चला गया।
कार्यभार
को लेकर निर्णय आज
विवि
के नए एफसी महक सिंह को जेयू
प्रबंधन कार्यभार देगा या
नहीं इसका निर्णय गुरुवार को
किया जाएगा। सूत्रों की मानें
तो यह मामला बेहद विवादास्पद
हो चुका है। भोपाल में वित्त
और उच्चशिक्षा विभाग के कुछ
अधिकारी आमने-सामने
आ गए हैं। वहीं कुछ लोग इस
राजनैतिक रंग देने में जुट
गए हैं।
Published on:
12 Jan 2017 03:07 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
