27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधमपुर में भीषण रोड एक्सीडेंट, सीआरपीएफ जवान समेत 4 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आज भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में सीआरपीएफ जवान समेत 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jan 27, 2026

Horrible road accident in Udhampur

Horrible road accident in Udhampur (Photo - ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) में आज, मंगलवार, 27 जनवरी को एक दर्दनाक हादसा हो गया। उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। यह हादसा श्रीनगर (Srinagar) की तरफ माइलस्टोन 68 के पास हुआ, जब एक बस की पिकअप ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस रोड एक्सीडेंट के बाद हाहाकार मच गया।

4 लोगों की मौत

उधमपुर में आज हुए उस रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक सीआरपीएफ जवान भी शामिल है। सीआरपीएफ की 137 बटालियन के सेकंड-इन-कमांड करतार सिंह (Kartar Singh) के अनुसार सीआरपीएफ की 52 बटालियन के जवान की इस रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। चारों के शवों को मौके से बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए पास के अस्पताल भेज दिया गया है।

किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?

उधमपुर में बस और पिकअप ट्रक की टक्कर किस वजह से हुई, फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रोड एक्सीडेंट की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। खराब मौसम को भी इस हादसे की संभावित वजह बताया जा रहा है।