16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पक्षों में विवाद के बाद चलाई अंधाधुंध गोलियां,लोगों में दहशत

दो पक्षों में विवाद के बाद चलाई अंधाधुंध गोलियां,लोगों में दहशत

less than 1 minute read
Google source verification
crime

दो पक्षों में विवाद के बाद चलाई अंधाधुंध गोलियां,लोगों में दहशत

ग्वालियर। शहर के सुदामापुरी (मुरार) में दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद उनमें मारपीट हो गई। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों ने गोलियां भी चलाईं। आधी रात को गोली चलने पर कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए। पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंची। बाद में दोनों पक्ष मुरार थाने पहुंचे। एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने क्रॉस में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सुदामापुरी में सोनू शर्मा और राजकिरण के बीच झगड़ा हुआ था। सोनू के भाई अनिल का कहना है राजकिरण और उसके साथी मोहल्ले में रंगदारी करते हैं।

छोटा भाई सोनू घर के बाहर गाड़ी में बैठा हुआ था तभी रात करीब 12.30 बजे राजकिरण, अनिरुद्ध और उसके दो अन्य साथियों ने उस पर हमला कर दिया। उसे गाड़ी से उतारकर पीटने लगे। वह जान बचाकर घर की तरफ भागा। शोर सुनकर वह और घर के बाकी लोग भी जाग गए। बाहर आए तो हमलावर हाथ में हथियार लिए हुए थे।

उन्हें रोका तो गोलियां चला दीं। गोली चलने पर डायल 100 को फोन लगाया। कुछ देर बाद पुलिस भी आ गई। उधर राजकिरण का कहना है कि सोनू और अनिल ने उनके साथ मारपीट की। विरोध करने पर गोलियां भी चलाई। बाद में दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थकों को लेकर थाने पहुंच गए। वहां पर भी उनमें बहस होती रही। दोनों ही एक दूसरे की गलती बताकर मारपीट और गोली चलाने का आरोप लगा रहे थे।

इन लोगों पर पर दर्ज हुआ मामला
सुदामापुरी निवासी सोनू शर्मा की शिकायत पर राजकिरण, अनिरुद्ध एवं इनके एक साथी के खिलाफ, जबकि राजकिरण की शिकायत पर सोनू शर्मा, रोशन उर्फ अनिल के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और गोली चलाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई।