23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों के लेन-देन पर फायरिंग, तीन पर एफआइआर

शताब्दीपुरम चौराहे का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
पैसों के लेन-देन पर फायरिंग, तीन पर एफआइआर

पैसों के लेन-देन पर फायरिंग, तीन पर एफआइआर

ग्वालियर। महाराजपुरा इलाके में पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया। एक पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष ने आकर फायरिंग की है। पुलिस ने उनकी शिकयत पर मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन मामले को लेकर शंका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक शताब्दीपुरम निवासी प्रशांत पुत्र सुरेन्द्र जादौन का संतोष झा से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा है। प्रशांत ने पुलिस को बताया वह शताब्दीपुरम चौराहा पर था। तभी संतोष दो साथियों के साथ आया और फायरिंग कर भाग गए। उसके बताए अनुसार पुलिस ने संतोष झा और दो अन्य पर मामला दर्ज कर लिया। लेकिन पुलिस ने जब जांच की तो पता चला है जिस पर फायरिंग की एफआइआर कराई वह वहां मौजूद ही नहीं था। फिलहाल महाराजपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ठेकेदार की टीनशेड को भेदकर आंगन में गिरी गोली

ग्वालियर। तानसेन नगर मे रहने वाले ठेकेदार के घर में लगी टीनशेड को पार करते हुए गोली उनके आंगन में गिरी। रात को गोली की आवाज तो उन्होंने सुनी। लेेकिन ध्यान नहीं दिया। सुबह जब देखा तो कांप गए। क्योकि जिस जगह गोली गिरी थी रात को दोस्तों के साथ ठेकेदार बैठे हुए थे। गोली कहां से आई किसने चलाई पता नहीं चला है। उन्होंने पुलिस को इसकी खबर कर दी है। तानसेन नगर निवासी नारयण सिंह ठेकेदारी करते है। गुरुवार को उनके कुछ दोस्त आए थे। उन्होंने टीनशेड के नीचे बैठकर उनके साथ काफी देर बातचीत की। उसके बाद दोस्त चले गए। वह बिस्तर पर सोने जा रहे थे। तभी उन्हें गोली की आवाज सुनाई दी। उन्होंने ध्यान नहीं दिया। सुबह उठकर आंगन मं आए तो कारतूस देखकर दंग रह गए। टीन की तरफ नजर गई तो उसमें छेद था।