19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हुई जमकर फायरिंग, बाजू चीरती हुई निकली गोली, धंसी FRV में

मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हुई जमकर फायरिंग, बाजू चीरती हुई निकली गोली, धंसी FRV में

3 min read
Google source verification
firing on police in gwalior

मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हुई जमकर फायरिंग, बाजू चीरती हुई निकली गोली, धंसी FRV में

ग्वालियर. जमीन के झगड़े पर सैनिक कॉलोनी, मुरार में रविवार को दो गुटों में गोलीबारी हुई। पुलिस पहुंची तो भी गोली चलाने वाले काबू नहीं हुए, पुलिस को खदेडऩे के लिए उस पर भी फायङ्क्षरग की। एक गोली एफआरवी 18 (डायल 100) के पिछले दरवाजे की चौखट को चीरकर दूसरे दरवाजे मेंं जाकर धंस गई। उसमें दो आरक्षक बैठे थे, उनके बाजू से गोली निकली। आरक्षकों ने मदद के लिए कॉल किया तब फोर्स पहुंचा। देर रात पुलिस चार लोगों को पकड़ लाई है। इनमें दो पर 307 का केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया खुरैरी, मुरार गांव में वीर सिंह जाटव की 12 बिस्वा पुश्तैनी जमीन है। वीरसिंंह के पुरखों ने इस जमीन का एग्रीमेंट अतरसिंह किरार निवासी खुरैरी के पूर्वजों से किया था। कुछ समय पहले तक इस जमीन पर अतरङ्क्षसह का कब्जा था। अबं वीरसिंह ने खुरैरी गांव निवासी दीपू उर्फ जितेन्द्र उर्फ दीपक यादव से एग्रीमेंट किया कि जमीन पर दीपू प्लॉट काटेगा। इसमें अतर सिंह को 14 लाख 50 हजार रुपया और वीरसिंह को सात लाख रुपया देगा।

लेकिन इसमें अतरसिंह को पैसा नहीं मिल रहा था। दोनों के बीच रविवार दोपहर को कहासुनी हुई थी। अतरसिंह का कहना था कि जब तक उसे हिस्सा नहीं मिलेगा वह आगे एक भी प्लॉट नहीं बेचने देगा। दीपू ने अनसुना कर दिया। शाम ढलने पर दीपू टीम के साथ कॉलोनी पहुंचा तो अतरसिंह और उसके गुर्गे आ गए। दोनेांमें विवाद हुआ। उनमें बंदूकें तन गईं। एक दूसरे पर हावी होने के लिए करीब 25-30 फायर किए। अतरसिंह को हावी होता देखकर दीपू ने डायल 100 को फोन कर बुलाया।

फूफा की बंदूक से फायरिंग
गोलियां चलाने वालों में बंटी उर्फ विष्णु किरार निवासी महाराजपुरा, सिविल लाइंस मुरैना और रवि पुत्र रमेश किरार निवासी खुरैरी को पकड़ा है। बंटी से 315 बोर की बंदूक मिली है। उसने बताया कि बंदूक फूफा रामेश्वर की है। अतरसिंह के साथ वह जमीन में हिस्सेदार है। दोपहर को दीपू से अतरसिंह का विवाद पता चलने पर बंदूक ले लाया था जबकि रवि से बरामद 315 बंदूक उसकी है।

पुलिस को देखकर भडक़े, ठोकी गोली
एफआरवी 18 में तैनात आरक्षक धीर सिंह और पवन ने बताया फायङ्क्षरग का पॉइंट मिलने पर दोनों सैनिक कॉलोनी पहुंचे। उस वक्त फोन करने वाला गायब था। दूसरा गुट वहीं बंदूकें लेकर खड़ा था। पुलिस देखकर दीपू उसकी टीम हेकड़ी दिखाकर सामने आई। दोनेां गुट फिर भिड़ गए। उन्हें समझाया कि यहां विवाद मत करो, लेकिन नहीं माने इस दौरान अतरसिंह के लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं। एक गोली एफआरवी के पिछले दरवाजे की चौखट को चीरकर दूसरे दरवाजे में जाकर फंस गई।

मौत सामने थी छिप गए
हम दोनों एफआरवी की पिछली सीट पर बैठे थे । ड्राइवर पवन गाड़ी चला रहा था। हमारे हथियार सीट के पास रखे थे। अचानक गोलियां चली तो समझ में नहीं आया क्या करें । एक गोली हमारी सीट के दरवाजे पर ही लगी। हम दोनों एक दूसरे से चिपक गए। ऐसा लगा कि मौत सामने है। फायरिंग करने वाले काबू नहीं आ रहे थे। किसी तरह मदद के लिए फोर्स को कॉल किया।

जैसा कि दोनों आरक्षकों ने पत्रिका को बताया

जमीन विवाद पर गोलियां दो गुटों में गोलियां चलीं हंै। इनमें दो आरोपियों को पकड़ा है। बाकी की तलाश जा रही है। आरोपियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की थी। उसके बाद फोर्स ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को पकड़ा
मुनीष राजौरिया सीएसपी मुरार