11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Train Route- मप्र से उप्र के बीच पहली मेमू ट्रेन, इन स्टेशनों से होकर निकलेगी

- जानें क्या रहेगी टाइमिंग? यहां देखें - 7 मई से शुरू होगी ग्वालियर से इटावा के बीच यह ट्रेन  

3 min read
Google source verification
memu_train.png

ग्वालियर। भारतीय रेलवे की ओर से चंबल क्षेत्र को एक बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। जिसके बाद मप्र व उप्र के बीच मेमू (मल्टीपल इलेक्ट्रिकल यूनिट ट्रेन) ट्रेन का संचालन होगा, जो कि मप्र और उप्र के लोगों को जोडने में सहायक सिद्ध होगा। दरअसल मध्यप्रदेश के चंबल ग्वालियर संभाग के अनेक परिवारों का उप्र के इटावा तक अनेक तरह के पारिवारिक संबंध हैं। ऐसे में अब तक उन्हें व अन्य यात्रियों को वहां जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता था, ऐसे में अब मेमू ट्रेन चलने से उन्हें काफी राहत मिलगी।

दरअसल 7 मई से ग्वालियर से इटावा तक के लिए पहली मेमू ट्रेन की शुरुआत के साथ ही मप्र व उप्र के लोगों का वर्षों पूराना सपना साकार हो जाएगा, यह पहली मेमू ट्रेन की शुरुआत होगी। इससे पहले तक यहां के लोगों को इटावा जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करते हुए कई घंटों का सफर करने के लिए मजबूर होना पडता था।

ऐसे में अब ग्वालियर से इटावा तक का सफर इस ट्रेन के मध्यम से महज 4 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि दोनों शहरों के बीच की दूरी 118 किलोमीटर है, जिसे यह ट्रेन 4 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन की स्पीड 30 किमी प्रति घंटा की रहेगी, वहीं ग्वालियर से इटावा के मध्य कुल 15 पडाव रहेंगे।

टाइमिंग -
ये मेमू ट्रेन ग्वालियर से शाम 05.30 बजे चलेगी और यह इटावा दोपहर 09.30 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह इटावा से सुबह 7.10 बजे चलकर 11.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

स्टॉपेज- ये रहेगा ग्वालियर से इटावा का रूट
- इस दौरान यह शाम 05.36 पर ग्वालियर के ही दूसरे स्टेशन बिड़लानगर पर पहुंचेगी, जहां इसका 1 मिनट का हाल्ट रहेगा। जिसके बाद यहं 05.37 पर यहां से आगे चल देगी।
- इसके बाद यह भदरोली 05.47 पर पहुंचेगी, फिर वहां से 05.48 पर आगे चल देगी।
- यहां से यह शनिचरा 05.56 पर पहुंचेगी और शनिचरा पर दो मिनट के हॉल्ट के बाद 05.58 पर आगे को बढ जाएगी।
- यहां से यह रिठोरा कलां शाम 06.05 मिनट पर पहुंचेगी और फिर 06.06 पर वहां से भी आगे को चल देगी।
- शाम 06.12 पर यह मालनपुर पहुंचेगी, जिसके बाद यहां से 06.14 पर नोनेरा के लिए आगे बढ जाएगी।
- नोनेरा यह 06.20 पर पहुंचेगी जहां इसका हॉल्ट 1 मिनट का ही रहेगा।
- इसके पश्चात यह रायत पुरा 06.27 पर पहुंचने के पश्चात 06.28 पर यहां से आगे बढ जाएगी।
- यहां से यह 06.37 पर गोहद रोड पहुंचेगी यहां इसका स्टॉपेज 2 मिनट का रहेगा।
- फिर 06 बजकर 48 मिनट पर सोंधा रोड पहुंचेगी, जहां से यह आगे की ओर एक मिनट बाद ही निकल जाएगी।
- अब ये 07.28 पर सोनी पहुंचेगी यहां इसका स्टॉपेज 2 मिनट का रहेगा।

- 07.38 पर यह असोखर पहुंचेगी, जहां से 07.39 पर यह इतेहार को चल देगी।
- फिर यह इतेहार से 07.47 पर पहंचेगी जहां से यह 07.48 पर भिंड को चल देगी।
- 08.13 पर भिंड पहुंचने के पश्चात भिंड से यह 08.15 पर फूप के लिए आगे बढ जाएगी।
- वहीं फूप 08.32 पर पहुंचने के पश्चात यह 08.33 पर यह आगे चल देगी।
- अब 09.08 बजे यह उदी मोड जंक्शन पहुंचने के पश्चात वहां से 09.10 पर इटावा के लिए आगे बढ जाएगी।
- इसके बाद यह 09.30 पर इटावा पहुंच जाएगी।

खासियत- इलेक्ट्रिफिकेशन के बाद शुरू हुई मेमू ट्रेन
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी से यूपी को जोडने वाली रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया था। इसके बाद ही ग्वालियर-इटावा मेमू ट्रेन के शुरू होने से न सिर्फ ग्वालियर और इटावा के रेलयात्रियों को लाभ होगा, बल्कि यूपी और एमपी के कई जिलों के लोगों को इस ट्रेन से फायदा पहुंचेगा, साथ ही ग्वालियर से इटावा का सफर काफी कम समय में कराने में भी यह ट्रेन विशेष भूमिका निभाएगी।