19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फस्र्ट टाइम एक्सेप्ट किया डबल रोल कैरेक्टर, मुश्किल था लेकिन नामुमकिन नहीं: हेली शाह

फस्र्ट टाइम एक्सेप्ट किया डबल रोल कैरेक्टर, मुश्किल था लेकिन नामुमकिन नहीं: हेली शाह

2 min read
Google source verification
serial

serial

स्टार भारत पर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे सीरियल ‘सूफि याना प्यार मेरा’ शुरू

हेली शाह, राजवीर सिंह और सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के अभिनय से सजा शो बन रहा ग्वालियराइट्स की पसंद

प्यार की भावना सबसे पवित्र मानी जाती है, जो सभी सीमाओं को लांघती है, जिसका कोई अंत या सीमा नहीं होती। डीपी स्टूडियोज द्वारा तैयार किए गए ‘सूफि याना प्यार मेरा’ इसी भावना को दर्शाने वाली कहानी है, जिसकी शुरुआत 16 अप्रेल से स्टार भारत पर रात 10 बजे हो चुकी है। यह शो सोमवार से शनिवार तक आएगा। इस सीरियल में आकर्षण का केन्द्र हेली शाह है, जिसने एक साथ दो किरदार निभाए हैं। 24 साल की उम्र में उनकी अदाकारी सभी को दिवाना कर देने वाली है। एक तरफ सल्तनत और कायनात की भूमिका अदा कर रही हेली के अपने उसूल हैं, तो दूसरी ओर जारून का किरदार निभा रहे राजवीर की उसको पाने की जिद...। अब देखना ये है कि क्या जारून सल्तनत का दिल जीतने में कामयाब हो पाएगा?? इस सीरियल के प्रोड्यूसर प्रतीक शर्मा व प्रोड्यूसर एंड राइटर दानिश जावेद हैं।

... अब तो रोल में ढल चुकी हूं
स्वरागिनी और देवांशी सीरियल कर चुकीं हेली शाह ने बताया कि मैंने फस्र्ट टाइम डबल रोल कैरेक्टर को एक्सेप्ट किया, जो बहुत ही चैलेंजिंग था। मुझे कुछ ही समय में कायनात बनना होता था और कुछ ही समय में सल्तनत, जो एकदम अपोजिट रोल थे। दोनों के बात करने के तरीका, अंदाज, सभी चीजों में अंतर है। मैं इन दो कैरेक्टर की तैयारी पर्दे के पीछे के साथ ही घर पर भी किया करती हूं। अब दोनों किरदार मेरे जहन में उतर गए हैं और पूरी तरह उनमें ढल चुकी हूं।

स्टोरी में मिलेंगे कई ट्विस्ट
‘क्या कसूर है अलमा का’ सीरियल कर चुके राजवीर ने कहा कि इस सीरियल में सूफियाना इश्क दिखाया गया है, जो इस सीरियल को हर एक से अलग बनाता है। मुझे इस सीरियल में काम करके बहुत मजा आ रहा है। जैसे-जैसे आप इस शो को देखते जाएंगे, यकीनन आप उससे बंधते जाएंगे। इस स्टोरी में कई ट्विस्ट हैं, जो आपको और भी अट्रैक्ट करेंगे। मुझे पता चलता जा रहा है।

ये है कहानी
‘सूफि याना प्यार मेरा’ जिद और मोहब्बत भरी एक प्रेम कहानी है, जिसमें कई मोड़ आते हैं। एक ओर सल्तनत (हेली शाह) एक प्रगतिशील विचारों वाली लडक़ी है, जो अपने उसूलों को प्यार से ज्यादा महत्व देती है, तो दूसरी ओर ?जिद्दी जारून (राजवीर सिंह) है, जो प्यार को सबसे बड़ा मानता है। शो की शुरुआत बेहद आकर्षक दृश्य से होती है, जो शादी की रस्मों के दौरान महिलाओं के इंकार और इकरार के अधिकार को दर्शाता है। सल्तनत और जारून दोनों ही नसीब के अनोखे फेरों में उलझते चले जाते हैं और दोनों ही अपनी बात और अपने फै सले पर अड़े रहते हैं। मुख्य कलाकारों के साथ इस शो में वैशाली नाजरेथ, विश्वप्रीत कौर, रामगोपाल बजाज, जयश्रीटी तथा कई अन्य कलाकार देखने को मिलेंगे।

मुंबई से लौटकर महेश गुप्ता की रिपोर्ट


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग