ग्वालियर

अब ग्वालियरवासी भी चार्ज कर सकेंगे अपना ई-व्हीकल, बन रहे फास्ट चार्जिंग स्टेशन

नगर निगम ने 1.79 करोड़ में गुजरात की कंपनी को दिया है ठेका

2 min read
Oct 17, 2023
शहर में पांच स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनना शुरू, सात मशीनें आई

ग्वालियर। शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने व तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लिए निगम द्वारा पांच स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए सात मशीनें भी शहर में चुकी हैं और निगम ने पांचों स्थानों पर केवल इंस्टॉलेशन सहित अन्य कार्य शुरू करा दिया है। यह कार्य पूरा होते ही वाहनों को चार्ज करने का काम शुरू हो जाएगा। हालांकि बिजली कंपनी द्वारा मल्टीलेवल कार पार्किंग पर 200-200 केवी व तीन स्थानों पर 100-100 केवी का ट्रासफर्मर नहीं रखे जाने से कार्य लेट हो रहा है। चार्जिंग स्टेशन बनने से निगम के साथ शहरवासियों को भी फायदा होगा और सात घंटे की जगह सिर्फ एक ही घंटे में ही गाड़ी चार्जिंग हो सकेगी। वहीं चार्जिंग के रेट क्या होंगे, यह मंत्रालय की ओर से तय किए जाएंगे। यह चार्जिंग स्टेशन गुजरात की फर्म लेटिस कंपनी द्वारा 1.79 करोड़ में बनाए जा रहे हैं।

यहां बन रहे हैं चार्जिंग स्टेशन
-नगर निगम जनसंपर्क कार्यालय फूलबाग
-तरण पुष्कर सिटी सेंटर
-मल्टीलेवल पार्किंग सालासर सिटी सेंटर
-जनमित्र केन्द्र क्रमांक-1 बहोड़ापुर
-मल्टीलेवल पार्किंग कम्पू

निगम की 12 इलेक्ट्रिक कारें एक घंटे में होंगी चार्ज
नगर निगम की ओर से अभी सिटी प्लानर, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के लिए 1.45 करोड़ से 12 इलेक्ट्रिक कारें खरीदी गई हैं। इन कारों को चार्ज करने के लिए फिलहाल नगर निगम मुख्यालय की पार्किंग में फास्ट चार्जिंग पाइंट लगाए गए हैं। जहां यह गाड़ी अभी सात-सात घंटे में चार्ज हो रही है, वहीं चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद एक घंटे में ही चार्ज हो सकेगी।

पार्किंग में 2-2 व अन्य जगह 1-1 मशीनें लगेगी
चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए अभी सात मशीनें ग्वालियर भेजी गई है। इसमें मल्टीलेवल पार्किंग कम्पू व मल्टीलेवल पार्किंग सालासर सिटी सेंटर में दो-दो और जनसंपर्क कार्यालय फूलबाग, तरण पुष्कर सिटी सेंटर व जनमित्र केन्द्र क्रमांक-1 बहोड़ापुर में एक-एक मशीन इंस्टॉलेशन की जाएगी। ऐसे में जिन स्टेशन पर दो-दो मशीन लगाई जाएगी वहां चार-चार गाड़ी व एक-एक स्टेशन पर दो-दो गाड़ी ही चार्ज हो सकेंगी।

दिल्ली की दरें हो सकती है लागू
निगम अधिकारी ने बताया कि अभी चार्जिंग स्टेशन की दरें तय नहीं की गई है। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में ईवी वाहनों की चार्जिंग की दर के आधार पर ही बिजली की दरों का निर्धारण किया जाएगा। हालांकि इसके बाद निगम एमआईसी व परिषद से भी अनुमति लेगा। ऐसे में दिल्ली की दर के आधार पर ही निर्णय होने की उम्मीद है।

"चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया हंै और सात मशीनें भी आ चुकी है। चार्जिंग स्टेशन बनने से निगम व शहरवासियों को काफी फायदा होगा।"
हर्ष सिंह, निगमायुक्त, ग्वालियर

Published on:
17 Oct 2023 10:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर