
ग्वालियर। शिवपुरी से मुरैना जा रही एक यात्री बस का अगला टायर खुल गया। जिससे बेकाबू हुई बस सड़क नीचे उतरने के बाद पेड़ से टकराकर गई। यह हादसा शनिवार दोपहर तीन बजे गसवानी थाना क्षेत्र में चोर पुलिया के पास घटित हुआ। हादसे में पांच यात्री घायल हो गए। जिनमें एक महिला पंखो बाई को गंभीर चोटे आने के कारण विजयपुर से ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। गसवानी थाना पुलिस ने बस को जब्त करते हुए बस चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक एसकेटी बस कंपनी की बस क्रमांक एमपी ०६ पी ०४६२ शनिवार को शिवपुरी से मुरैना जा रही थी,तभी चोर पुलिया और बगवानी के बीच चलती बस का अगला टायर खुल गया। जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकरा गई।
जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान बस में सवार चार-पांच लोग चोटिल हो गए। वहीं महिला पंखो बाई पत्नी बनवारी यादव निवासी डोंगरपुर को गंभीर चोट आई। जिसकारण महिला को विजयपुर से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: पानी को लेकर यहां हर साल बनती है ऐसी स्थिति,लोगों ने गिनाए कार्य
गसवानी थाना प्रभारी शिवराम कंषाना ने बताया कि इस हादसे के लिए बस चालक शिवकंठ की लापरवाही को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ बनवारी यादव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है।
यात्रियों में चीख पुकार
एसकेटी बस कंपनी की बस क्रमांक एमपी ०६ पी ०४६२ शनिवार को शिवपुरी से मुरैना जा रही थी,तभी चोर पुलिया और बगवानी के बीच चलती बस का अगला टायर खुल गया। जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान बस में सवार चार-पांच लोग चोटिल हो गए। वहीं महिला पंखो बाई पत्नी बनवारी यादव निवासी डोंगरपुर को गंभीर चोट आई। जिसकारण महिला को विजयपुर से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया।
Published on:
11 Mar 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
