ग्वालियर। शास्त्रीय संगीत के सम्राट तानसेन को स्वरांजलि देने के लिए आयोजित होने वाला तानसेन समारोह अपने 92 साल पूरे कर चुका है। यह ऐसा मंच है जहां भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री सहित कई सम्मानों से अलंकृत कलाकार प्रस्तुति दे चुके हैं। संगीत साधकों के लिए इस दर पर आना किसी तीरथ से कम नहीं।