18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD NEWS: 1 जुलाई से कानपुर-दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरु, किराया भी बहुत कम

ग्वालियर व दिल्ली के रास्ते खजुराहो से कानपुर तक अब हवाई सेवा.....

2 min read
Google source verification
capture.png

Flight

छतरपुर। खजुराहो से कानपुर के बीच ग्वालियर-दिल्ली के रास्ते विमान सेवा को मंजूरी मिल गई है। 1 जुलाई से कानपुर-दिल्ली के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। वहीं, शेड्यूल के शीतकालीन सत्र 31 अक्टूबर से 31 मार्च तक कानपुर-ग्वालियर-दिल्ली के साथ खजुराहो को भी हवाई सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव है। इसके लिए दो कंपनियों ने कानपुर-ग्वालियर-खजुराहो, दिल्ली-कानपुर-गोरखपुर और दिल्ली-कानपुर-वाराणसी सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। अभी खजुराहो से दिल्ली के रास्ते कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा है। दिल्ली-खजुराहो और दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट से पांच घंटे में यात्रा पूरी की जा सकती है। पंतनगर-दिल्ली के साथ मुंबई, वाराणसी, श्रीनगर, खजुराहो से लिंक की तरह चलाया जा रहा है।

ये भी जानिए....

● 1 जुलाई से 220 सीटर विमान कानपुर से दिल्ली तक प्रस्तावित

● 2999 दिल्ली-कानपुर व 3199 कानपुर-दिल्ली का टिकट, बुकिंग शुरू

● 30 अक्टूबर से खजुराहो से वाराणसी सेवा शुरू हुई।

● 12.10 बजे रोज खजुराहो के लिए फ्लाइट

● 05 बजे शाम दिल्ली से उड़ान भरेगा विमान, शाम 6.20 बजे पहुंचेगा खजुराहो

● 6.40 बजे शाम को खजुराहो से चलकर रात 8 बजे पहुंचेगा दिल्ली

शुरु हो चुकी हैं फ्लाइट्स

कानपुर के नए टर्मिनल का शुभारंभ होने के साथ ही अब यहां से फ्लाइट का विस्तार होना शुरू हो गया है। 16 जून से दिल्ली की फ्लाइट शुरू चुकी है। इस फ्लाइट से यात्री बंगलुरू तक की यात्रा कर सकेंगे। वहीं दूसरी ओर कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड ने फ्लाइट से आने और जाने वाले यात्रियों के लिए नए टर्मिनल से आईआईटी तक नई ई-बस सेवा शुरू की है। केवल हवाई सेवा के यात्रियों के लिए यह बस चलेगी।

इसका किराया भी 150 रुपये फिक्स कर दिया गया है। इससे जाने और आने वाले यात्री कहीं से बैठे या फिर कहीं उतरे पर किराया 150 रुपए देने होंगे। इसकी पुष्टि ई बस सेवा के अधिकारी डीवी सिंह ने की है।

26 मई को हुआ था उद्घाटन

बीती 26 मई को नए टर्मिनल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था। उद्घाटन के 12 दिन बाद नए टर्मिनल को यात्रियों के लिए खोला गया। वहीं कानपुर-दिल्ली की फ्लाइट भी 16 जून से शुरू हो चुकी है। यहां पर इंडिगो अपनी सेवाएं देगा।