28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय पर श्योपुर में पहली बार हुई एफआइआर

42 शिकायतकर्ताओं द्वारा कुल 46 लाख 38 हजार 652 रुपये की राशि सहारा इंडिया में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निवेश की गई जो अवधि पूर्ण होने बाद भी संबंधितों को अपेक्षित राशि निवेशकों को वापस प्राप्त नहीं हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
सहारा इंडिया के चेयरमैन  सुब्रत रॉय पर श्योपुर में पहली बार हुई एफआइआर

सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय पर श्योपुर में पहली बार हुई एफआइआर

श्योपुर, निवेशकों का भुगतान नहीं करने के मामले में सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा पर श्योपुर में पहली बार एफआइआर दर्ज की है। श्योपुर के 42 निवेशकों के आवेदन के बाद कोतवाली पुलिस ने श्योपुर निवासी सुदीप चौहान की रिपोर्ट पर चेयरमेन सुब्रत रॉय सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 420,406 के साथ ही मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा धारा 6 (1) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बताया गया है कि मेच्योरिटी अवधि पूर्ण होने से बाद भी पैसे वापस न मिलने एवं स्वयं के साथ धोखाधड़ी होने संबंधी शिकायती आवेदन समय समय पर निवेशकों द्वारा दिए गए। जिसमें 42 लोगों शिकायतकर्ताओं द्वारा कुल 46 लाख 38 हजार 652 रुपये की राशि सहारा इंडिया में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निवेश की गई जो अवधि पूर्ण होने बाद भी संबंधितों को अपेक्षित राशि निवेशकों को वापस प्राप्त नहीं हुई। यही वजह है कि जांच पड़ताल के बाद अब कोतवाली श्योपुर में फरियादी सुदीप ङ्क्षसह चौहान पुत्र ओंकार ङ्क्षसह चौहान निवासी श्योपुर की रिपोर्ट पर सहारा इंडिया चेयरमैन सुब्रत राय सहित 7 लोगों पर एफआइआर दर्ज हुई है।

इन पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का प्रकरण
कोतवाली पुलिस ने जिन 7 लोगों को आरोपी बनाया है, उनमें सुब्रतराय पिता सुधीर चंद राय (चेयरमैन) निवासी सहारा शहर विपुलखण्ड गोमती नगर, थाना गौमती नगर लखनऊ, ओपी श्रीवास्तव (डिप्टी मैनेङ्क्षजग डायरेक्टर), सहारा इण्डिया निवासी ए 706 सेक्टर सी महानगर, लखनऊ, स्वपना राय (डायरेक्टर), सहारा शहर विपुलखण्ड गोमती नगर, थाना गौमती नगर लखनऊ, अलख ङ्क्षसह (असिस्टेंट डायरेक्टर) सहारा इण्डिया सहारा शहर विपुलखण्ड गोमती नगर, थाना गौमती नगर लखनऊ, अरविन्द ङ्क्षसह रीजनल मैनेजर, रीजन कार्यालय छतरपुर मप्र, वि_ल नामदेव, एरिया मैनेजर सहारा इण्डिया सतना मप्र और ज्ञानेन्द्र शुक्ला सेक्टर मैनेजर सहारा इण्डिया श्योपुर शामिल है।