16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

32 करोड़ में जुड़ेंगे चार बड़े बांध, बनेगा दर्शनीय कैनाल

वीरपुर बांध, हनुमान बांध, रायपुर बांध और मामा का बांध को रिंग रोड बनाकर करना था लिंक, 3 महीने बाद भी काम शुरू नहीं

2 min read
Google source verification
dam_gwalior.png

ग्वालियर के चार महत्वपूर्ण बांधों को लिंक करने की योजना

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के चार बड़े बांधों को जोड़ने की योजना है. ग्वालियर के चार महत्वपूर्ण बांधों को लिंक करने की यह योजना करीब 32 करोड़ की है. इसके अंतर्गत चारों बांधों को लिंक करने के लिए नहर निर्माण के साथ ही सौंदर्यीकरण भी किया जाना है. हालांकि मंजूरी मिल जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है जिससे लोग बेचैन हो रहे हैं.

ग्वालियर के चार महत्वपूर्ण बांधों को लिंक करने की योजना की घोषणा जुलाई में हुई थी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 करोड़ 63 लाख रुपए की स्वीकृति भी दी थी। इस राशि से कैनाल रिंग बनाकर बारिश के व्यर्थ बह जाने वाले पानी को बांधों में सहेजने का काम होना था। राशि स्वीकृत होने के बाद तीन महीने का समय निकल चुका है लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

योजना में लश्कर क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर वीरपुर बांध, हनुमान बांध, रायपुर बांध और मामा का बांध शामिल हैं। शहर के भूजल स्तर को स्थिर रखने के लिए इन बांधों का निर्माण किया गया था। बांध भरे होने पर 60 से 70 बस्तियों की बोरिंग पानी से भरी रहतीं हैं। जबकि गर्मियों में पानी सूख जाने पर इन बस्तियों में टैंकरों से ही सप्लाई होती है। इस समस्या को दूर करने में सक्षम चारों बांधों को भरकर क्षेत्र की जल समस्या का निदान करने का प्लान बनाया गया था। साथ ही बांधों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए सौंदर्यीकरण कराने की भी योजना थी ताकि लोगों को घूमने के लिए बेहतर स्थान मिल सके।

इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बगैर देर किए राशि स्वीकृत कर दी थी लेकिन अधिकारियों की लेटलतीफी की वजह से यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अभी शुरू नहीं हो सका है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यपालिक समिति ने 30 जुलाई को मिटिगेशन फंड के अंतर्गत राशि स्वीकृत की थी।

जल स्तर बढ़ने के साथ मिलेगा पर्यटन स्थल
वीरपुर, हनुमान, रायपुर और मामा का बांध कैनाल से जोड़ने के साथ सौंदर्यीकरण भी कराया जाना है। कैनाल रिंग पर सड़क को लाइटिंग और हरियाली से सुंदर बनाकर दर्शनीय बनाया जाना है। इससे भू जल स्तर बेहतर रहेगा वहीं शहर के लोगों को पाथ वे और शाम को जगमगाती नहर के आसपास घूमने का मौका भी मिलेगा।

यह होगा काम
● बांधों को जोड़ने के लिए कैनाल की एक रिंग बनाई जानी है।
● कैनाल के माध्यम से बारिश के पानी को चारों बांधों में बराबर रखा जाएगा।
● कैनाल रिंग के साथ सड़क बनाई जानी है और सौंदर्यीकरण होना है।