
छह गांव की चार हजार बीघा खेत पानी में डूबे, फसल खराब
ग्वालियर। बीते सप्ताह चंबल संभाग के श्योपुर जिले के बड़ौदा तहसील क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से आधा दर्जन गांवों के चार हजार बीघा के खेत पानी में डूब गए हैं, जिसके चलते फसलें खराब हो गई हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ये स्थिति बनी है। जिसके चलते किसान परेशान बने हुए हैं। किसानों ने बताया कि तहसील क्षेत्र बड़ौदा के ग्राम बरखेड़ा, बडोदिया जिन्सी, राधापुरा बोरदा, ठीकरिया, राजपुरा आदि गांवों में पिछले दिनों लगातार बारिश से खेत लबालब हो गए हैं।
जिसके चलते लगभग चार हजार बीघा में तिल, सोयाबीन, धान आदि की फसलें डूब गई है। खेत तालाब बने नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम बरखेड़ा के मोरध्वज मीणा पटेल, श्योराम मीणा, राधापुरा के राम कल्याण मीणा, पुरुषोत्तम मीणा, बडोदिया जिन्सी ठीकरिया के कमल आदि ने बताया की हमारे गाव के खेतो में पानी भर जाने से फसल पूरी तरह पानी में डूब कर बर्बाद हो गई है, लेकिन किसी भी शासन-प्रशासन के नुमाइंदे या जनप्रतिनिधि ने अभी तक सुध नहीं ली है।
किसानों में बढ़ रहा आक्रोश
किसानों ने बताया की खेतो में पानी भरने की समस्या हर साल आती है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जन प्रतिनिधि आकर केवल आस्वासन दे जाते हे और समस्या जस की तस बनी रहती है। किसानों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि यह समस्या आज की नहीं,बल्कि पिछले 17 सालों से वर्ष 2002 से चली आ रही है। लेकिन समस्या समाधान केा लेकर किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई।
Published on:
31 Jul 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
