20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह गांव के हजारों बीघा खेत पानी में डूबे, इन गांवों में भी संकट

क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परेशान किसान

2 min read
Google source verification
water

छह गांव की चार हजार बीघा खेत पानी में डूबे, फसल खराब

ग्वालियर। बीते सप्ताह चंबल संभाग के श्योपुर जिले के बड़ौदा तहसील क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से आधा दर्जन गांवों के चार हजार बीघा के खेत पानी में डूब गए हैं, जिसके चलते फसलें खराब हो गई हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ये स्थिति बनी है। जिसके चलते किसान परेशान बने हुए हैं। किसानों ने बताया कि तहसील क्षेत्र बड़ौदा के ग्राम बरखेड़ा, बडोदिया जिन्सी, राधापुरा बोरदा, ठीकरिया, राजपुरा आदि गांवों में पिछले दिनों लगातार बारिश से खेत लबालब हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें : गजब है मध्यप्रदेश सरकार : छह साल पहले चुकाया कर्ज, शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा किसान तो उड़े होश

जिसके चलते लगभग चार हजार बीघा में तिल, सोयाबीन, धान आदि की फसलें डूब गई है। खेत तालाब बने नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम बरखेड़ा के मोरध्वज मीणा पटेल, श्योराम मीणा, राधापुरा के राम कल्याण मीणा, पुरुषोत्तम मीणा, बडोदिया जिन्सी ठीकरिया के कमल आदि ने बताया की हमारे गाव के खेतो में पानी भर जाने से फसल पूरी तरह पानी में डूब कर बर्बाद हो गई है, लेकिन किसी भी शासन-प्रशासन के नुमाइंदे या जनप्रतिनिधि ने अभी तक सुध नहीं ली है।

इसे भी पढ़ें : बालक का अपहरण कर रही थी यह महिला तभी हुआ कुछ ऐसा, बच्चे ने खुद सुनाई अपहरण की कहानी

किसानों में बढ़ रहा आक्रोश
किसानों ने बताया की खेतो में पानी भरने की समस्या हर साल आती है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जन प्रतिनिधि आकर केवल आस्वासन दे जाते हे और समस्या जस की तस बनी रहती है। किसानों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि यह समस्या आज की नहीं,बल्कि पिछले 17 सालों से वर्ष 2002 से चली आ रही है। लेकिन समस्या समाधान केा लेकर किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई।

इसे भी पढ़ें : Breaking : व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर दिन दहाड़े लूट, लोगों में आक्रोश