
ग्वालियर. ग्वालियर की एक महिला को छत्तीसगढ़ ले जाकर बंधक बनाकर उसके साथ ज्यादती किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महिला का परिचित ही है जो घुमाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया था और अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं आरोपी ने ज्यादती करते वक्त महिला के अश्लील फोटो व वीडियो भी ले लिए जिन्हें वायरल करने की धमकी वो पीड़िता को दे रहा है।
दोस्त ने दिया धोखा
ग्वालियर के मुरार इलाके की रहने वाली 27 साल की महिला ने कल्याण सिंह राठौर नाम के व्यक्ति पर बंधक बनाकर रेप किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो आरोपी कल्याण सिंह राठौर से उसकी दोस्ती थी। एक दिन कल्याण सिंह ने उससे कहा कि घूमने के लिए छत्तीसगढ़ चलते हैं महिला उसके झांसे में आ गई और उसके साथ चली गई। आरोपी पीड़िता को अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गया जहां बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। रेप करते वक्त आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो भी लिए। उसने विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की।
चंगुल से छूटकर भागी पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे छत्तीसगढ़ में बंधक बनाकर रखा था और अपनी हवस का शिकार बनाता था। एक दिन मौका पाकर वो वहां से भागकर वापस ग्वालियर पहुंची जिसके बाद आरोपी ने उसे फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
देखें वीडियो- होटल में रंगरेलियां करते पकड़ाए लड़के-लड़कियां
Published on:
12 Jan 2023 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
